iPhone 17 पर बड़ा डिस्काउंट, इस प्लेटफोर्म पर आई बड़ी सेल
HR Breaking News (iPhone 17 Updates) अगर आप भी आईफोन लवर है और कुछ समय पहले ही लॉन्च हुए iPhone 17 को खरीदना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद होने वाली है। दरअसल, अभी इस प्लेटफोर्म पर बड़ी सेल (iPhone 17 Discount Offer) की शुरुआत होने वाली है, जिसमे iPhone 17 पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। आइए खबर में जानते हैं इस प्लेटफॉर्म पर आपको iPhone 17 कितने में मिल सकता है।
किन लोगों के लिए बेस्ट है iPhone 17
iPhone 17 एक महंगा प्रीमियम फोन ( iPhone 17 is expensive phone) के साथ ही लॉन्ग टाइम यूज के हिसाब से एक समझदारी भरा ऑप्शन साबित हो सकता है। खासकर जो पहली बार आईफोन लेने का मन बना रहे हैं और जो अभी भी पुराने iPhone चला रहे हैं , उनके लिए ये फोन एकदम बेस्ट है।
कब होगी सेल की शुरुआत
बता दें कि Flipkart पर सामने आई ऑफर लिस्टिंग रिपब्लिक डे सेल (Republic Day Sale) की शुरुआत अब 17 जनवरी से होने वाली है और पहले ही यह जानकारी सामने आ रही है कि iPhone 17 256GB की कीमत (iPhone 17 Price) कम होकर लगभग 74,900 रुपये तक आ सकती है। हालांकि नॉर्मल दिनों में यह फोन 82,900 रुपये में बिकता है, देखा जाए तो सीधा 8,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है और इतना ही नहीं पुराने फोन को एक्सचेंज (Exchange your old phone) करने पर 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है, जिससे इसकी कीमत ओर कम हो जाएगी।
iPhone 17 की परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस (iPhone 17 performance) के तौर पर देखें तो iPhone 17 में Apple का नया A19 चिप भी मौजुद है। डेली यूज के काम जेसे सोशल मीडिया चलाना, वीडियो देखना, गेम खेलना या एक साथ कई ऐप्स यूज करना आदि के लिए ये फोन एकदम बेस्ट है। ऐपल के फोन लंबे समय तक अपडेट पाते हैं, इस वजह से ये डिवाइस ज्यादा से ज्यादा साल स्मूद चलता रहेगा।
iPhone 17 के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो iPhone 17 (iPhone 17 features) में 6.3 इंच का सुपर रेटीना XDR OLED डिस्प्ले भी दिया गया है, जिसमें ProMotion टेक्नोलॉजी मौजुद है। यानी की इस फोन की स्क्रीन पर स्क्रॉल करना और एनिमेशन देखना काफी स्मूद लगता है। अगर आप इस फोन को तेज धूप में देखते हैं तो उसमे भी यह डिस्प्ले साफ दिखता है और Always-On Display जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
iPhone 17 का कैमरा सैटअप
iPhone 17 की खास चीजों में कैमरा (iPhone 17 camera setup) भी शामिल है। इस फोन में पिछे की ओर बढ़िया डिटेल वाली फोटो और स्थिर वीडियो रिकॉर्ड के लिए दो 48MP कैमरे मौजुद है। यानी की कम रोशनी में भी इसका कैमरा बढ़िया परफॉर्म करता है। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमे 4K Dolby Vision और सिनेमैटिक वीडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं और इस फोन का फ्रंट कैमरा भी वीडियो कॉल और रील्स के लिए बेहतर है।
परफॉर्मेंस, कैमरा, बैटरी है एकदम दमदार
बैटरी की बात करें तो iPhone 17 की बैटरी (iPhone 17 battery) पूरे दिन चल जाती है और जरूरत पड़ने पर फास्ट चार्जिंग का यूज किया जा सकता है। वहीं वायरलेस और MagSafe चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। इस फोन को पानी और धूल से बचाव के लिए रेटिंग मिलली है, जो इसे डेली यूज के लिए सुरक्षित बनाती हैं। अगर आप इस फोन को Flipkart की रिपब्लिक डे सेल में 75,000 रुपये से कम में खरीदते हैं, तो परफॉर्मेंस, कैमरा, बैटरी और लंबे समय तक मिलने वाले सॉफ्टवेयर सपोर्ट को देखें तो ये फोन आपके लिए इस रेंज में एकदम सही है।