Maruti की कारों पर बड़ा डिस्काउंट, जनवरी के ऑफर्स पर आया दौगुना लाभ

Maruti Cars Updates : मारुति सुजुकी की कारें भारतीय बाजारों में खूब धमाल मचा रही है। अब इस नए साल के मौके पर मारुति कंपनी की ओर से जनवरी में कारों पर खास ऑफर्स पेश किए हैं और कंपनी की ओर से दिए गए इन ऑफर्स  (Maruti Suzuki January 2026) पर ग्राहकों को दौगुना लाभ मिल रहा है। आप मारुति की इन कारों को खरीदकर बंपर डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं।
 

 HR Breaking News (Maruti Cars) अगर आप जनवरी 2026 में नई गाड़ी लेने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, अब इस महीने Maruti Suzuki कंपनियों की ओर से कई पॉपुलर मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप मारुति की ये एसयूवीṁ (Maruti Suzuki  Offer) खरीदते हैं तो आप लाखों रुपये बचा सकते हैं, क्योंकि जनवरी के ऑफर्स में ग्राहकों को दोगुना लाभ दिया जा रहा है। 

 

एरिना रेंज की कारों पर भारी डिस्काउंट 


बता दें कि जनवरी 2026 में मारुति कंपनी अपनी एरिना रेंज की कारों (Maruti Arena range of cars) पर भारी डिस्काउंट दे रही है। यह बचत 1.70 लाख रुपये तक जा रही है। इन ऑफर्स में सिर्फ कंपनी के मंथली डिस्काउंट ही नही GST 2.0 के तहत कीमतों में जो कटौती हुई है, वो भी शामिल है। यानी ग्राहकों को डबल फायदा मिल रहा है। हालांकि, इस पूरी खबर में एक पेच को समझना भी बेहद जरूरी है।

 

इस कार की खरीदी पर होगी मोटी बचत 


दरअसल, आपको बता दें कि मारुति की कारों में S-Presso पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट (Discount on S-Presso)  मिल रहा है। अगर आप यह कार खरीदते हैं तो इस कार की खरीदी पर कुल 1,70,100 रुपये की बचत हो रही है। इस बचत में 1.29 लाख रुपये की GST कटौती शामिल है और 40,500 रुपये का नगद डिस्काउंट भी इसमे जोड़ा गया है। इस कटौती के बाद S-Presso की एक्स-शोरूम की कीमत (S-Presso ex-showroom price) लगभग 3,49,900 रुपये के आस-पास हो जाती है।
वहीं,  Alto K10 पर 1.48 लाख रुपये का फायदा (Alto K10 Price) मिल रहा है और Brezza की खरीदी पर ग्राहकों को कुल 1.42 लाख रुपये का फायदा मिल रहा है। साथ ही Swift की खरीदी पर लगभग 1.29 लाख रुपये की बचत हो रही है।

किन कारों पर कितना मिल रहा फायदा 


कंपनी की लिस्ट के मुताबिक मारुति के लगभग हर मॉडल के दाम में डिस्काउंट (Maruti Suzuki Cars Discount)  दिया जा रहा है। मारुति Celerio पर ग्राहकों को कुल 1,34,600 रुपये फायदा हो रहा है और WagonR पर ग्राहकों को कुल 1,20,100 रुपये का फायदा मिल रहा है। इसके साथ ही Eeco पर कुल 1,08,100 रुपये,Dzire पर कुल 90,200 रुपये का फायदा मिल रहा है और सबसे कम फायदा Ertiga पर मिल रहा है, जिस पर 76,400 रुपये का फायदा हो रहा है। 


कब तक मिलेगा बंपर डील का फायदा 


गौर करने वाली बात यह है कि कंपनी की ओर से क्लियर किया गया है कि इन फायदों का लाभ सिर्फ 31 जनवरी 2026 तक ही लिया जा सकता है। यानी शोरूम में पुराना स्टॉक (Maruti Suzuki Car Stock) क्लियर होने पर आपको इस डील का फायदा नहीं मिल पाएगा। इसके साथ ही जो लोग 31 जनवरी तक बुकिंग कराएंगे, उन्हें ही इस ऑफर का फायदा मिलेगा।

मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बेस्ट है ये डील


इतना ही नहीं इन फायदो के अलावा कुछ डीलर अपनी ओर से भी अलग ऑफर पेश किए जा सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को अपने पास के मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप (Maruti Suzuki Arena Dealership) पर जाकर बात करनी होगी। यानी की सब मिलाकर, मारुति ने GST और नए साल के ऑफर्स को मेल बिठाया है, वो मध्यम वर्ग के लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।