BMW ने लॉन्च कर दी अपनी सबसे लग्जरी बाइक, किलर लुक और धांसू फीचर्स देख लोगों ने शुरू कर दी बुकिंग

अब तक आपने BMW की कार के बारे में सुना होगा लेकिन अब इस कंपनी ने अपनी ये खास बाइक भारतीय मार्केट में भी लॉन्च कर दी है। इस बाइक के फीचर और लूक देखकर लोगों ने इसे खरीदना भी शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में। 
 

HR Breaking News (ब्यूरो) : अब तक आपने लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी BMW की कारें देखी होंगी लेकिन अब कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी खास मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। कंपनी ने लिमिटेड एडिशन में BMW R NineT 100 और BMW R 18 100 मार्केट में उतारा है। बीएमडब्ल्यू के 100 साल के सेलिब्रेट में इन बाइक्स को लॉन्च किया गया है। इन बाइक्स का लुक देख बुकिंग भी शुरू हो गई है। सबसे खास बात यह है कि कंपनी इन बाइक्स के सिर्फ 1923 यूनिट्स ही बेचेगी। 

अट्रैक्टिव लुक


BMW के क्रोम फिनिश को फ्रंट व्हील कवर पर भी देख सकते हैं। यहां वाइट लाइनिंग के साथ कंपनी ने ब्लैक कलर दिया है। क्लासिक लुक के साथ ही क्रोम फिनिश में इसे मॉडर्न टच कंपनी ने दिया है, जो आई कैचिंग है। इन बाइक्स में एडजस्टेबल हैंड लीवर के साथ ही फुटरेस्ट सिस्टम, एक्सपेंशन टैंक कवर और ओल्ड स्टाइल मिरर भी देखने को मिलता है। इसका लुक इसे किलर बनाता है।

ये भी जानें : महिला को ये काम करता देख पुरुष को तुरंत हटा लेनी चाहिए नजरें

दमदार पावर

कंपनी की इन दोनों बाइक्स में ऑयल कूल्ड बॉक्सर ट्विन इंजन भी दिया गया है। इसमें 107 बीएचपी की पावर और 116 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इस बाइक में 18 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें : महिला 40 की उम्र में पुरुषों के साथ करना चाहती है ये काम, करती है ये हरकतें

इन फीचर्स से लैस हैं दोनों बाइक

इन बाइक का वेट अपर साइड में है। बाइक 221 किलो की है। बाइक में अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क, रियर मोनो शॉक, ट्विन फ्रंट डिस्क और सिंगल रियर रोटर के साथ फुल एलईडी लाइटिंग, यूएसबी चार्जर, एडॉप्टिव हैडलाइट, हीटेड ग्रिप्स और क्रूज कंट्रोल जैसे दमदार फीचर्स हैं। इसके फ्यूल टैंक पर ब्लैक, वाइट और क्रोम का कॉम्‍बिनेशन है। नी पैड और 100 ईयर की बैजिंग भी कंपनी ने दिया है। इसके टेल साइड में क्रोम फिनिश नजर आता है। राइडर सीट को डुअल टोन कंपनी ने दिया है।