BYD की इस धांसू 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, मिलेंगे ये फायदे

BYD Cars Updates : दिसंबर का महीना समाप्त होने को है और ऐसे में अगर आप भी इस महीने कोई कार खरीदने का प्लान कर  रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, अब दिसंबर के महीने में BYD की एक धांसू 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार (BYD Electric Cars) पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस कार पर कई ईयरएंड फायदे दिए जा रहे हैं। आइए खबर  के माध्यम से जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

 

HR Breaking News (BYD Cars) दिसंबर का महीना बीतते-बीतते कई कंपनियों की ओर से अपनी धांसू एसयूवी पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप भी इन दिनों कोई प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अभी आपके पास सुनहरा मौका है, क्योंकि इस समय में BYD की एक धांसू 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार (BYD Cars Updates) पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए खबर में जानते हैं इस डिस्काउंट ऑफर के बारे में।

 

 

ग्राहकों को मिलेंगे ये बेनिफिट्स 
 

BYD eMAX 7 इलेक्ट्रिक कार की कीमत (BYD eMAX 7 Electric Car Price) 2.60 लाख रुपये तक है। इस इलेक्ट्रिक कार के ऑफर्स के पैकेज में 1 लाख रुपये का एक्सचेंज या लॉयल्टी बोनस, 1 लाख का कॉरपोरेट बेनिफिट, नए ग्राहकों के लिए 1 लाख का वेलकम बोनस, 3 लाख किलोमीटर तक की एक्सटेंडेड वारंटी और कई पैकेज शामिल है।इस इलेक्ट्रिक MPV की कीमत 26.90 रुपये लाख है। कंपनी को उम्मीद है कि ईयर-एंड ऑफर्स के चलते कंपनी के इस मॉडल की बंपर बिक्री हो सकती है।

ईयर-एंड फायदे  में क्या-क्या है शामिल
 

BYD eMAX 7 पर ग्राहकों को 2.60 लाख रुपये तक के ईयर-एंड फायदे दिए जा रहे हैं। इन ऑफर्स (BYD eMAX 7 Offers) में 1 लाख रुपये का एक्सचेंज / लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। इसके साथ ही 1 लाख का कॉरपोरेट बेनिफिट, नए ग्राहकों के लिए 1 लाख का वेलकम बोनस, 3 लाख किलोमीटर तक की एक्सटेंडेड वारंटी, 7 साल तक का फ्री मेंटेनेंस पैकेज का फायदा दिया जा रहा है। हालांकि , जानकारी के लिए बता दें कि ग्राहकों द्वारा इन ऑफर्स में 1 लाख वाला सिर्फ एक ही फायदा लिया जा सकता है। हालांकि इन सभी ऑफर्स को एक साथ नहीं जोड़ा जा सकता है।

BYD eMAX 7 की कीमत 
 

दरअसल, बता दें कि BYD eMAX 7 एक फुल-इलेक्ट्रिक MPV (multi-purpose vehicle) इलेक्ट्रिक कार है। यानी ये कार फैमिली ट्रेवल के लिए बेस्ट है। बता दें कि eMAX 7 एक प्रीमियम MPV है, ये इलेक्ट्रिक कार अपने फीचर -भरे केबिन के लिए जानी जाती है और इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार फूल चार्ज करने पर यह 530 किमी तक की रेंज ऑफर करती है।

इस इलेक्ट्रिक कार में फ्रंट फेस, वैन जैसा डिजाइन मिलता है ओर इस कार (BYD eMAX 7 Features) को 6-सीटर और 7-सीटर दोनों ऑप्शन में लिया जा सकता है। बात करें कीमत कीत तो BYD eMAX 7 के बेस मॉडल की कीमत (BYD eMAX 7 Price) 28.45 लाख रुपये के आस-पास है और इस इलेक्ट्रिक कार के टॉप मॉडल की कीमत 31.79 रुपये लाख के आस-पास है।