भारत में लॉन्च हुई BYD की नई इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ 50 मिनट में हो जाएगी फुल चार्ज, 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज

New BYD Atto-3 : चीन कार निर्माता कंपनी BYD ने अपनी कार Atto 3 का नया अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। अब ये कार 49.92 kWh के बैटरी पैक के साथ मिलेगी, पहले कार में केवल 60.48 kWh बैटरी सेटअप ही आता था। कार में आपको फस्ट चार्जिंग की भी सुविधा मिलेगी। आइए खबर के माध्यम से जानते है इस कार से जुड़ी पूरी जानकारी।
 

HR Breaking News (नई दिल्ली)। चीनी की कार निर्माता कंपनी BYD ने भारत ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Atto 3  का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। नए मॉडल में न सिर्फ बढ़िया रेंज मिलती है बल्कि इसमें कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है। इस कार का डिजाइन भी काफी स्टाइलिश है। BYD के पास अभी कारों की बहुत बड़ी रेंज नहीं है लेकिन जितने भी मॉडल बाजार में हैं वो सब वैल्यू फॉर मनी लगते हैं।

BYD Atto-3 में क्या खास?

BYD Atto-3 के नए अपडेटेड मॉडल को नए कॉसमो ब्लैक कलर के साथ पेश किया है जो इसे प्रीमियम बनाता हैं। इतना ही नहीं यह कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार है जिसमें कंपनी ने 49.92 kWh का बैटरी पैक मौजूद है जो फुल चार्ज पर यह 468 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है। Atto 3 के अब तीन ट्रिम हैं मार्केट में मौजूद हैं जो हैं डायनामिक, प्रीमियम और सुपीरियर। इसमें ईको, नॉर्मल और स्‍पोर्ट्स ड्राइविंग मोड दिए गये हैं।

 

Dynamic Premium Superior
 49.92 kWh battery 60.48 kWh battery 60.48 kWh battery
 468km range (ARAI) 521km range (ARAI) 521km range (ARAI)
 17-inch alloys1 8-inch alloys 18-inch alloys
 0-100kph in 7.9 seconds  0-100kph in 7.3 seconds 0-100kph in 7.3 seconds

क्या है कीमत


BYD Atto-3 अपडेटेड रेंज की एक्स शोरूम कीमत 24.99 लाख रुपये से शुरू होती है। BYD की कारें कम कीमत की वजह से खूब पसंद की जाती हैं। नई Atto 3 का सीधा मुकाबला Tata Nexon EV और MG ZS से होगा। इस समय कंपनी के भारत में 23 शहरों में 26 डीलरशिप हैं, जिसे बढ़ाने पर काम किया जा रहा है।

BYD Atto-3 में मिलते हैं एडवांस्ड फीचर्स


नई Atto 3 में आपको कई अच्छे फीचर्स मिल जायेंगे। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक, ब्रेक असिस्ट और 3 पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

जबरदस्त रेंज


BYD Atto-3 की रेंज आपको इम्प्रेस कर सकती है। इसका सुपीरियर वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 480 किमी की रेंज प्रदान करता है जबकि इसका प्रीमियम वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 521 किमी की रेंज ऑफर करता है। कार में  आपको फस्ट चार्जिंग की भी सुविधा मिलेगी। केवल 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होती है।

BYD Atto 3 Safety Features
Airbags 7 airbags
Rear Parking Camera Yes
All Wheel Disc Brakes Yes
Automatic Emergency Braking Yes
Adaptive Cruise Control Yes
Blind Spot Detection Yes
Lane Keep Assist Yes