Car Care Tips: इन बातों को ध्यान में रखकर चलाएं कार, प्रदुषण कम होने में मिलेगी मदद

दिवाली के आने से पहले ही हमारे आस-पास देश के अनेक राज्यों में प्रदुषण का स्तर लगातार बढ़ रहा हैं। इसी के चलते हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कुछ आसान टिप्स का इस्तेमाल करके यदि इस तरह से कार ड्राइव करते हैं तो प्रदुषण को काफी हद तक कम किया जा सकता हैं आइए जानते हैं कैसे...
 

HR Breaking News (नई दिल्ली)। दिवाली के आस-पास हर साल देश के कुछ राज्यों में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा बढ़ जाता है। जिससे वाहन चलाते हुए काफी परेशानी होती है। हम इस खबर में आपको ऐसी कुछ जानकारियां दे रहे हैं। जिनको ध्यान में रखते हुए बिना परेशानी कार को चलाया जा सकता है।


एसी का करें सही उपयोग -
सभी कारों में एसी का फीचर दिया जाता है। जिसमें एक बटन मिलता है जिसके जरिए कार के अंदर की हवा को बाहर जाने से रोका जा सकता है। इस बटन का काम कार के केबिन में मौजूद हवा को री-सर्कुलेट करना होता है। यह बटन कार के एसी कंट्रोल्स में होता है जिस पर कार का केबिन और एक तीर का निशान होता है जो कार के अंदर घूम रहा होता है। इससे कार के अंदर की हवा को बाहर निकलने से रोका जा सकता है और बाहर की प्रदूषित हवा को अंदर आने से भी रोका जा सकता है।


इस फीचर का भी करें उपयोग -
आजकल कई कारों में एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर को भी कंपनियों की ओर से दिया जाता है। लेकिन आपकी कार पुरानी है या फिर आपकी नई कार में एयर प्यूरीफायर नहीं है। तो इसे आसानी से किसी भी कार में लगवाया जा सकता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से ये बाजार में मिल जाते हैं। कार में लगाने पर इससे कार के अंदर की हवा को साफ किया जा सकता है।


सफर के दौरान लगाएं मास्क -
अगर किसी कारण से आप कार के अंदर एयर प्यूरीफायर नहीं लगवा सकते हैं। तो आप कार में सफर के दौरान एयर री-सर्कुलेशन का बटन दबाकर एसी चलाएं। जिससे कार के अंदर की हवा अंदर ही रहेगी। इसी के साथ आप मास्क का उपयोग भी कर सकते हैं। मास्क लगाने पर हवा में मौजूद प्रदूषित कण सांस लेते समय शरीर के अंदर नहीं जाएंगे।