Hyundai Car India : Hyundia Citroen C3 :ऐसी दिखती है  Hyundia Citroen C3 कार, देखें तस्वीरें

Hyundai Car Price in India :  लॉन्चिंग से पहले Citroen C3 की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इसके 2 टॉप ट्रिम, डुअल-टोन और 1 बेस ट्रिम मॉडल को स्पॉट किया गया है। कंपनी Citroen C3 को किफायती मॉडल के तौर बाजार में उतार सकती है।

 

HR Breaking News : नई दिल्ल्ली : हुंडई सिट्रोएन सी3 (Hyundia Citroen C3) सब-कॉम्पैक्ट हैचबैक भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग की फाइनल स्टेज में है। 
यह नया मॉडल अप्रैल-जून महीन के आसपास लॉन्च होने वाला है।

्लॉरन्च से पहले, नई Citroen C3 को Hyundai Venue सब-4 मीटर SUV के साथ टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसके 2 टॉप ट्रिम, डुअल-टोन और 1 बेस ट्रिम मॉडल को स्पॉट किया गया है। कंपनी Citroen C3 को किफायती मॉडल के तौर बाजार में उतार सकती है।

स्पाई फोटो से पता चलता है कि  Citroen C3 साइज के मामले में हुंडई वेन्यू की तरह ही दिखती है। Citroen C3 की लंबाई 3.98 मीटर है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी है। यह क्रॉस-हैचबैक प्रोफाइल के साथ उभरी हुई ग्राउंड क्लीयरेंस और ऊंचे बोनट के साथ आएगी।

 

 

यह भी जानिए

 

 


अपफ्रंट में एक डबल-स्लैट ग्रिल है 

 


नई Citroen C3 के अपफ्रंट में एक डबल-स्लैट ग्रिल है, जो स्प्लिट हेडलैम्प्स और बम्पर से घिरी हुआ है। इसमें ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग को व्हील आर्च के आसपास और निचले बम्पर पर देखा जा सकता है। इसमें ब्लैक-आउट पिलर और रूफ रेल्स भी हैं।
नई Citroen C3 में Apple CarPlay और Android Auto स्पोर्ट के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, मैनुअल AC, इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट के साथ सिंगल-पीस फ्रंट सीट जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है।

नई Citroen C3 को टक्कर  5-10 लाख रुपये के बीचर की कई हैचबैक और एंट्री-लेवल क्रॉसओवर से होगी। इनमें मारुति सुजुकी स्विफ्ट, मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, टाटा अल्ट्रोज, टाटा पंच, रेनो किगर, होंडा जैज और निसान मैग्नाइट जैसे मॉडल शामिल है।