Car Sales : 2025 के अंत में किस कंपनी ने की कितनी सेल, जानें Kia से Mahindra तक किसने कितनी कार बेचीं
HR Breaking News (Auto Sales) साल 2026 का दूसरा दिन है और साल 2025 ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी बेहतरीन साबित रहा है। कई कंपनियों की ओर से एसयूवी मॉडल्स में बीते महीने शानदार बिक्री रिकॉर्ड की है। इस दौरान Kia से Mahindra तक कंपनियों ने एसयूवी बिक्री में बढ़त रिकॉर्ड की है। ऐसे में आइए जानते हैं कि दिसंबर 2025 में किस कंपनी ने कितनी गाड़ियों (December Auto Sales) की सेल्स की है।
ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिक्री के आंकड़ें आए सामने
साल 2025 के आखिरी महीने दिसंबर में ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिक्री (December Car Sales) के सभी आंकड़ें सामने आ गए हैं। कई कार निर्माता कंपनी के कार सेल्स के आंकड़ें सामने आ गए हैं। इन कंपनियों में महिंद्रा, किआ का नाम शामिल हैं। अब ज्यादातर लोगों की नजरें दिसंबर की ऑटो सेल्स पर टिकी हुई है।
महिंद्रा कंपनी की कारों की कुल बिक्री
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की कारों (Mahindra & Mahindra company cars) की बिक्री देखें तो बीते महीने दिसंबर के महीने में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की कारों की कुल बिक्री 86,090 यूनिट्स के पास रही है। आंकड़ें के मुताबिक इस सेल्स में 25 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। वहीं, महिंद्रा ने SUV कार की कुल बिक्री (Mahindra's SUV car sales) 50,946 यूनिट्स की रही है, जो कि सालाना आधार पर देखें तो 23 प्रतिशत ज्यादा रही है।
कितनी रही कमर्शियल वाहनों की बिक्री
इसके साथ ही कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 34 प्रतिशत की तेजी रही है, जिसकी 24,786 यूनिट्स की बिक्री की है। महिंद्रा के एक्सपोर्ट में 9 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। एक्सपोर्ट देखें तो महिंद्रा की गाड़ियों का कुल एक्सपोर्ट (exports of Mahindra vehicles) 2,820 यूनिट्स के आस-पास रहा है।
दिसंबर में कितनी रही किआ कारों की बिक्री
किआ कंपनी की ओर से दिसंबर महीने के कारों की बिक्री (December car sales 2025) में दोगुने से ज्याद इजाफा हुआ है। आंकड़ें देखें तो किआ कंपनी की ओर से बीते महीने कुल 18,659 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री की है। इससे पहले कंपनी ने दिसंबर साल 2024 में 8,957 यूनिट्स की बिक्री की थी। कंपनी के मुताबिक किआ कारों की बिक्री के लिए दिसंबर का महीना बेस्ट रहता है। जबकि पूरे साल 2025 में किआ कंपनी कारों की कुल बिक्री (Kia total sales in 2025) 2,80,286 यूनिट्स के आस-पास रही है, उससे पहले 2024 में यह बिक्री 2,45,000 यूनिट्स के आस-पास थी।