मार्किट में आ गयी 10 लाख से कम बजट वाली EV , 430 KM की है रेंज 

मार्किट में इन दिनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है और अभी देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत भी ज्यादा है अपर हाल ही में एक ऐसी गाड़ी लॉन्च हुई है जो 10 लाख से कम कीमत में मिल रही है | आइये जानते हैं इसके बारे में 

 

HR Breaking News, New Delhi : इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेगमेंट में चीनी कंपनियां दुनियाभर की कंपनियों को डोमिनेट कर रही हैं। अब चीनी की कंपनी डोंगफेंग (Dongfeng) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक नम्मी 01 EV (Nammi 01 EV) को पेश किया है। ये कार 21वें गुआंगजो ऑटो शो में पेश की गई है। खास बात ये है कि इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत सिर्फ 79,800 युआन (लगभग 9.50 लाख रुपए) से शुरू है। वहीं, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 109,800 युआन (लगभग 13.02 लाख रुपए) है। इस किफायती कीमत के बाद भी सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 430KM तक है। ये भारत आती है तब टाटा नेक्सन, टाटा टियागो, महिंद्रा XUV400, एमजी कॉमेट, सिट्रोन eC3 जैसे मॉडल के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

इन फीचर्स के साथ 2024 में लॉन्च होगी 5-Door Thar

डोंगफेंग नम्मी 01 EV का एक्सटीरियर

डोंगफेंग नम्मी 01 EV देखने में काफी खूबसूरत और मजबूत प्रोफाइल वाली इलेक्ट्रिक कार है। ये आसानी से आपका ध्यान अपनी तरफ खींच सकती है। इसक मुख्य हाइलाइट्स में एक बंद ग्रिल, ट्राइंगुलर हेडलैंप, इंटरकनेक्टिंग LED स्ट्रिप के साथ स्कील LED DRLs और मेटेलिक फिनिश में ट्रैपेजॉइडल डिजाइन एलिमेंट के साथ मेश-टाइप एयर डैम शामिल हैं। साइड प्रोफाइल में एक छोटी रेखा है जो सामने के बोनट से लेकर पीछे के टेल लैंप तक फैली है।

कार में इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ डुअल-टोन ORVMs, फ्लश डोर के हैंडल, डोर के पैनल पर गहरे खांचे, गोलाकार पहिया मेहराब, ब्लैक-आउट पिलर्स और स्पोर्टी एलॉय व्हील शामिल हैं। पीछे की तरफ, नम्मी 01 में रेक्ड विंडशील्ड और स्लीक किनारों के साथ ट्रैपेजॉइडल टेललैंप हैं। ईवी में पर्पल और चमकीला यलो ग्रीन जैसे कुछ रोमांचक कलर ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, एक्सटीरियर का कलर हाथीदांत की तरह व्हाइट और लाइट ब्लू है।

इन फीचर्स के साथ 2024 में लॉन्च होगी 5-Door Thar

डोंगफेंग नम्मी 01 EV का इंटीरियर

बात करें इस कार के इंटीरियर की तो डोंगफेंग नम्मी 01 मिनिमम डिजाइन अप्रोच को फॉलो करती है। इसके डैशबोर्ड पर सेंटर कंसोल पर केवल कुछ फिजिकल बटन दिए हैं। कस्टरमर को बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के मिलता है। इसकी मदद से कई फीचर्स को ऑपरेट कर पाएंगे।

इसमें कुछ यूटीलिटी बॉक्स भी दिए हैं। जैसे इसमें ड्रॉवर-टाइप ग्लॉव बॉक्स मिल जाता है। इसमें फुली-वाइड AC वेंट, माउंटेड कंट्रोल के साथ दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलते हैं। कार के अंदर ब्लैक और व्हाइट कलर की डुअल-टोन थीम मिलती है। सीट को मोड़ने के बाद कार में 945 लीटर का बूट स्पेस तैयार हो जाता है।

डोंगफेंग नम्मी 01 EV की रेंज

इन फीचर्स के साथ 2024 में लॉन्च होगी 5-Door Thar

नम्मी एक नया ब्रांड है जिसे डोंगफेंग ने इसी साल अगस्त में लॉन्च किया था। इसका फोकस विशेष रूप से छोटे इलेक्ट्रिक व्हीकल पर होगा। कंपनी का फोकस महिला ग्राहकों पर है। नम्मी 01 डोंगफेंग S3 प्लेटफॉर्म पर तैयार होने वाला पहला व्हीकल है। इस कार की लंबाई 4,030mm, चौड़ाई 1,810mm और ऊंचाी 1,570mm है। इसका व्हीलबेस 2,660mm है। वैरिएंट के आधार पर इसमें 16-इंच या 17-इंच के व्हील मिलते हैं। इसमें 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिसटेंस मिलता है।

डोंगफेंग नम्मी 01 में फ्रंट-व्हील ड्राइव है। इस 2 रेंज ऑप्शन 330Km और 430Km मिलते हैं। इनमें क्रमश: 31.45 kWh और 42.3 kW बैटरी पैक दिए हैं। बैटरी पैक में लिथियम आयरन फॉस्फेट वाले हैं। इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 70 किलोवाट या 95 पीएस का पावर जनरेट कर सकती है। इसकी टॉप स्पीड 140 किमी/घंटा है। ईवी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसे 400V फास्ट चार्जर से 8 मिनट में 200Km के लिए चार्ज कर सकते हैं।