लीक हुई Renault duster की पहली फोटो, इंटीरियर का भी जल्दी होगा खुलासा 

SUV मार्किट में एक बार फिर से धाक जमाने, Renault अपनी डस्टर को एक बार फिर से नई लुक में पेश करने जा रही है | ये गाड़ी अब नए अवतार में , नए इंजन के साथ मार्किट में जल्दी ही उतरने जा रही है | हाल ही में इस गाड़ी की पहली लुक सामने आयी है | आइये जानते हैं इस गाडी के बारे में  
 

HR Breaking News, New Delhi : रेनो (Renault) अपना न्यू डस्टर पर लंबे समय से काम कर रही है। न्यू जनरेशन डस्टर नए डिजाइन और दमदार इंजन के साथ एंट्री करेगी। मौके-मौके पर इसके कई फोटो भी सामने आए हैं। जिसमें कभी टेस्टिंग के दौरान के तो कभी इसके इंटीरियर के फोटो शामिल थे। हालांकि, अभी तक जो फोटो सामने आए वो फाइनल प्रोडक्शन के नहीं थे। अब न्यू डस्टर के कुछ नए फोटोज सामने आए हैं। जिसमें इस क्रॉसओवर की एक्सटीरियर और इंटीरियर साफ तौर पर नजर आ रहा है। पहली बार डस्टर में कंपनी के नाम का बैज भी दिखाई दे रहा है।

बिना GST का एक भी रूपए दिए घर ले आएं Hyundai की ये लक्ज़री कार, बचेंगे 1.70 लाख रुपए


2025 रेनो डस्टर एक्सटीरियर
नई रेनो डस्टर के एक्सटीरियर में कई चेंजेस दिखाई दे रहे हैं। खास तौर से इसका फ्रंट पूरी तरह अलग दिख रहा है। इसमें रेनो बैजिंग के साथ ग्रिल लगाई गई है। ये पारंपरिक रोम्बस प्रतीक की जगह लेता है। इन कॉस्मेटिक चेंजेस के बावजूद डस्टर के डायमेंशन दमदार नजर आ रहा है। इसकी लंबाई 4343mm और व्हीलबेस 2657mm है।

2025 रेनो डस्टर इंटीरियर
बात करें इसके इंटीरियर की तो 2025 रेनो डस्टर अपने रोमानियाई समकक्ष, डेसिया डस्टर को बारीकी से हाईलाइट करता है। केवल स्टीयरिंग व्हील दोनों को अलग करते हैं। हाई ट्रिम में एक एडवांस्ड 7-इंच वर्चुअल डैशबोर्ड और एक 10.1-इंच टचस्क्रीन मल्टीमीडिया सिस्टम दिया है, जो फ्रंट पैनल से ऊपर उठता है। टैबलेट और सेंटर कंसोल का ड्राइवर-सेंट्रिक ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बढ़ाता है।

बिना GST का एक भी रूपए दिए घर ले आएं Hyundai की ये लक्ज़री कार, बचेंगे 1.70 लाख रुपए


2025 रेनो डस्टर इंजन
तुर्की बाजार में 2025 रेनो डस्टर कई जरूरत को पूरा करने के लिए कई प्रकार के इंजन ऑप्शन से लैस होगी। इसमें एक तीन-सिलेंडर 1.0 TCe इंजन है, जो 100 hp प्रदान करता है और गैसोलीन पर चलता है। इसके अलावा, 1.2 TCe गैसोलीन टर्बो 3 सिलेंडर इंजन के साथ एक माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन होगा, जो 130 हॉर्स पावर जनरेट करता है। ये एक 48-वोल्ट स्टार्टर-जनरेटर उपलब्ध होगा, जो विशेष रूप से ऑल-व्हील ड्राइव की पेशकश करेगा। टॉप रेंज में ई-टेक हाइब्रिड वैरिएंट होगा, जिसमें चार-सिलेंडर 1.6 इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर शामिल है, ये 140 hp का आउटपुट देगा।