Hyundai से लेकर Volkswagen की कार सस्ते में खरीदने का मौका, अगले महीने से हो जाएंगी महंगी

Big Car Discount : कार खरीदने  वालों के लिए खबर बड़े काम की है, अगर आप भी कार खरीदने का कर रहे है प्लान तो आज हम आपको बताने जा रहे है Hyundai से लेकर Volkswagen तक उन कारों के बारे में जिनकी कीमतें फिलहाल काफी कम चल रही है लेकिन आने वाले दिनों में यानि अगलें महीने में काफी महंगी हो जाएगी, आइए खबर में जानते है इन कारों के बारे में विस्तार से।
 

HR Breaking News , Digital Desk - वाहन निर्माता कंपनियां अपनी कारों की कीमतों में बदलाव करती रहती है। देश में एक अप्रैल से नई कारों की कीमतों में बढ़ोतरी (Increase in prices of new cars) होने जा रही है। किया इंडिया (Kia India) ने तो अभी से इस बात की घोषणा कर दी है कि अगले महीने से उनकी कारों की कीमतों में 3% तक का इजाफा होगा। अब ऐसे में इस महीने एक नई कार खरीदने में फायदा है और  क्योंकि आपके पैसों की भी बचत होगी। हुंडई से लेकर टोयोटा अपनी गाड़ियों पर काफी भारी डिस्काउंट (Huge discounts on vehicles) ऑफर कर रही हैं।आइये जानते हैं किस कार पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट।

Hyundai Exter और Venue ( 30,000 रुपये की बचत)


हुंडई मोटर इंडिया अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सटर और वेन्यू पर इस महीने पूरे 30 हजार रुपये की बचत का मौका दे रही है। दोनों ही गाड़ियां ग्राहकों को पसंद आ रही हैं। कीमत की बात करें तो Exter की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि venue की कीमत 7.94 लाख रुपये से शुरू होती है।

Toyota Urban Cruiser ( 75,000 रुपये की बचत)


टोयोटा अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर पर इस महीने पूरे 75,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस गाड़ी की EMI भी 7777 रुपये से शुरू होती है। अर्बन क्रूजर की एक्स-शो रूम कीमत 11.14 लाख रुपये से शुरू होती है। इसका डिजाइन ठीक है जबकि कैबिन अच्छा है, स्पेस और फीचर्स के मामले में यह निराश होने का मौका नहीं देती।

Maruti Baleno (57,000 रुपये की बचत)


मारुति सुजुकी अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो पर मार्च महीने में 57 हजार रुपये तक की बचत का मौका दे रही है। इस ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए आप Nexa शो-रूम से संपर्क कर सकते हैं। दिल्ली में इस कार की एक्स-शो रूम कीमत 6.66 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, डिजाइन, फीचर्स, स्पेस और इंजन के मालमे में यह अपने सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय कार है।

Nisaan Magnite(87,000 रुपये की बचत)


कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Nissan Magnite एक अच्छी कार है और अगर आप इसे अभी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इस गाड़ी की खरीद पर 87,000 रुपये की बचत का मौका मिल रहा है। इस गाड़ी की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है इसमें 1.0L और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, इसका बाहरी डिजाइन तो अच्छा है लेकिन कैबिन में बिलकुल भी दम नहीं है।

Volkswagen Taigun (2 लाख रुपये का डिस्काउंट)


मार्च महीने में Volkswagen Taigun खरीदने पर आप पूरे 2 लाख रुपये तक बचा सकते हैं। इस कार में  1.0L और 1.5L के इंजन लगे हैं इसकी एक्स-शो रूम कीमत 11.69 लाख रुपये से शुरू होती है। Taigun का डिजाइन और इसकी परफॉरमेंस बेहद जबरदस्त है।