Mobile Phone लेने का शानदार मौका, आ गई बंपर छूट

Mobile Phone Sale : अगर आप भी मोबाइल फोन की खरीदी करना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है क्योंकि अब मोबाइल फोन लेने का शानदार मौका है। मोबाइल फोन पर अब बंपर छूट (Discount on Mobile Phone) मिल रही है। ऐसे में ये आपके लिए खरीदी करने का बेहतरीन मौका हो सकता है। खबर के माध्यम से जानिये फोन पर मिलने वाली इन शानदार डील्स के बारे में पूरी जानकारी।

 

HR Breaking News (Freedom sale) जो भी लोग मोबाइल फोन की खरीदी करने की तैयारी कर रहे थे, अब उनके लिए ये खरीदी का शानदार मौका है। बता दें कि अब आपको कई कंपनी के मोबाइल फोन पर बंपर डिस्काउंट (Huge Discount on Mobile Phone) दिया जा रहा है।  कम कीमत में भी ये फोन काफी शानदार फीचर्स से लैस होने वाला है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस शानदार डील के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।

 

 

Amazon  पर लगी सेल 

Amazon Great Republic Day सेल की शुरुआत 16 जनवरी से शुरू हो चुकी है। सेल की शुरुआत के साथ ही अमेजन ने स्मार्टफोन और मोबाइल एक्सेसरीज पर ब्लॉकबस्टर डील्स (Amazon Great Republic Day Blockbuster Deals) का फैसला सुना दिया है। बता दें कि अब ग्राहक Apple, OnePlus, Samsung, iQOO, Xiaomi, realme और Lava जैसे पॉपुलर ब्रांड्स के प्रीमियम और बजट स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।


Apple iPhone पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट 

अगर आप भी आईफोन 17 सीरिज को लेने की तैयारी कर रहे हैं तो ये फोन आपको सेल में मिल रहे है। बता दें कि अब  ग्राहक iPhone 17 Pro को 1,25,400 रुपये, iPhone 17 Pro Max (iPhone 17 Pro Max Price Fall) को 1,40,400 रुपये, और iPhone 17 Air को 91,249 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही साथ, ग्राहक iPhone 15 को 69,900 रुपये की प्रभावी कीमत के साथ खरीद सकते हैं।


OnePlus के फोन पर भी लगी सेल 


सेल में आपको वनप्लस के फोन पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। ग्राहक अब OnePlus 15 को 68,999 रुपये, OnePlus 15R को 44,999 रुपये, (OnePlus 15R Price) OnePlus Nord 5 को 30,999 रुपये और OnePlus Buds 4 को 4,999 रुपये की राशि देकर ही खरीद सकते हैं।


iQOO के फोन की इतनी होगी कीमत 

आईकू स्पीड और जबर्दस्त परफॉर्मेंस वाले पावरफुल स्मार्टफोन को ऑफर करता है। ये फोन गेमिंग, मल्टीटास्किंग और रोजाना पावर यूजर्स के लिए डिजाइन किए गए है। इसके साथ ही साथ सेल में मिल रहे ऑफर्स (OnePlus 15R) का लाभ लेकर, ग्राहक iQOO 15 को 65,999 रुपये, iQOO Neo 10 5G को 33,999 रुपये, और iQOO Z10R 5G को 18,499 रुपये देकर ही खरीदा जा सकता है।


Samsung के इन फोन की गिरी कीमत 

सेल में मिल रहे ऑफर्स के तहत आपको सैमसंग पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। अब ग्राहक सैमसंग Galaxy A55 5G (Galaxy A55 5G Price Fall) को 23,999 रुपये में, सैमसंग Galaxy M17 G को 12,999 रुपये में, और सैमसंग Galaxy Buds3 Pro को 10,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं।

Realme के फोन पर लगेगा इतना कूपन 

रियलमी के द्वारा भी अपने ग्राहकों को परफॉर्मेंस, स्पीड और स्टाइल किफायती कीमत पर देता है। सेल में ऑफर्स का लाभ लेकर ग्राहक, Narzo 80 Lite 5G (Narzo 80 Lite 5G Price) को 11,499 रुपये (1,500 रुपये कूपन ऑफर सहित) में ही खरीदा जा सकता है।


5G कनेक्टिविटी के साथ मिलेगा ये फोन 


 
भरोसेमंद परफॉर्मेंस और जरूरी 5G कनेक्टिविटी के साथ, Redmi A4 5G (Redmi A4 5G Feature) बजट-फ्रेंडली कीमत पर एक स्मूथ स्मार्टफोन एक्सपीरियंस भी मिलने वाला है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को 8,299 रुपये में ही खरीद सकते हैं।

स्मार्टफोन एक्सेसरीज पर भी मिलेगा डिस्काउंट 


इसके साथ ही साथ ग्राहक 99 रुपये से शुरू होने वाली कीमत पर स्मार्टफोन एक्सेसरीज खरीद सकते हैं।
- ग्राहक OnePlus, Xiaomi, Apple, Samsung, Ambrane, realme, Spigen, Giftkart, Belkin, और pTron जैसे प्रीमियम ब्रांड्स की मोबाइल एक्सेसरीज पर 65 प्रतिशत तक की बचत का लाभ ले सकते हैं।

- सेल में स्क्रीन प्रोटेक्टर, और केस और कवर (Mobile phone cover) सिर्फ 99 रुपये की शुरुआती कीमत पर ही मिल जाते हैं।

- सेल में मोबाइल होल्डर की शुरुआती कीमत 129 रुपये से हैं।

- सेल में हेडफोन पर 65 प्रतिशत तक की छूट (Headphone sale) के साथ उपलब्ध हो जाती है।