Honda City : सेडान फैंस के लिए खुशखबरी, 2026 में आएगा ये पॉपुलर मॉडल, अंदर-बाहर से होगी इतनी शानदार 

Honda City : सेडान पसंद करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी जल्द ही नई कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मिड-साइज सेडान (Popular Mid-Size Sedans) नए फेसलिफ्ट अवतार में एंट्री लेने वाली है। यह मॉडल एडवांस फीचर्स से लैस होगा। इस बार कंपनी इस मॉडल में कई बड़े बदलाव करने वाली है। आईये नीचे खबर में जानते हैं नई सेडान के फीचर्स के बारे में - 

 

HR Breaking News - (Honda City new car)। होंडा की गाड़ियों का भारतीय कार बाजार में दबदबा है। कंपनी ने एक से बेहतरीन एक गांडियों लॉन्च की है जो ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। अब जल्द ही कंपनी सेडान में कई बदलाव करने वाली है। होंडा के पोर्टफोलियो में सिटी सबसे पुरानी और लोकप्रिय सेडान में से एक है।

2020 में लॉन्च हुई 5वीं जनरेशन होंडा सिटी को 2023 में फेसलिफ्ट (Mid-size Sedan India) दिया गया था। अब जब यह मॉडल बिक्री के छठे साल में प्रवेश करने वाला है, तो जापानी कार निर्माता 2026  की दूसरी छमाही में इसे एक बार फिर अपडेट करने की तैयारी में है। यह दूसरा सिटी फेसलिफ्ट दरअसल 2028 में आने वाली छठी जनरेशन तक एक स्टॉपगैप मॉडल की भूमिका निभाएगा, ताकि मिड-साइज सेडान सेगमेंट में सिटी को ताजा बनाए रखा जा सके।


इन हिस्सों में होगा बदलाव -

फिलहाल इसके टेस्ट म्यूल्स सामने नहीं आए हैं, लेकिन 2026 होंडा सिटी फेसलिफ्ट में ज्यादातर बदलाव एक्सटीरियर पर केंद्रित होने की उम्मीद है। होंडा ग्रिल, बंपर, हेडलाइट्स, टेल-लैंप्स, अलॉय व्हील्स समेत कई हिस्सों में बदलाव कर सकती है,

ताकि नई सिटी को सिविक जैसे ग्लोबल मॉडल्स के डिजाइन (Designs of Global Models) के करीब लाया जा सके। वहीं, दूसरी ओर हुंडई वरना, वोक्सवैगन वर्टूस (Volkswagen Virtus) और स्कोडा स्लाविया (skoda slavia) जैसी प्रतिद्वंद्वी सेडान्स को भी अगले साल फेसलिफ्ट मिलने की संभावना है।

अगले साल नए लुक में आएगी नजर -

 

अंदर की तरफ, 2026 होंडा सिटी फेसलिफ्ट (honda city facelift) में हल्के बदलाव होने की उम्मीद है, जैसे कि नए ट्रिम पीस और अपहोल्स्ट्री को चेंज किया जा सकता है। कुल मिलाकर इंटीरियर लेआउट (interior layout) और इक्विपमेंट लिस्ट में ज्यादा बदलाव नहीं होने की संभावना है, जिसमें एलिवेट की तरह एक ऑप्शनल 360-डिग्री कैमरा जोड़ा जा सकता है।


होंडा सिटी फेसलिफ्ट पर सामने आया बड़ा अपडेट - 


2026 होंडा सिटी फेसलिफ्ट (honda city facelift) में मैकेनिकल तौर पर किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। इसमें मौजूदा 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (Naturally Aspirated Petrol Engine) ही मिलेगा, जो 121hp की पावर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (automatic gearbox) के साथ आएगा। इसके अलावा, सिटी e:HEV हाइब्रिड वैरिएंट भी पेट्रोल मॉडल के साथ उपलब्ध रहेगा, जिसमें मौजूदा 1.5-लीटर इंजन का 126hp (कंबाइंड) आउटपुट और CVT ट्रांसमिशन सेटअप बरकरार (New Sedan Launch 2026) रखा जाएगा।