5 लाख की डाउनपेमेंट पर कितने की पड़ेगी Mahindra XEV 9S, जानें पूरा कैलकुलेशन
HR Breaking News (Mahindra XEV 9S ) महिन्द्रा XEV 9S लान्चिंग के साथ ही शानदार लुक, बंपर केबिन स्पेस को लेकर काफी चर्चां में बनी हुई है। अगर आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो आप सिर्फ 5 लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ फाइनैंस कराकर इस कार को अपने घर ला सकते हैं। आइए खबर के माध्यम से समझते हैं कि 5 लाख की डाउनपेमेंट (Mahindra XEV 9S Downpayment) पर ईएमआई का केलकुलेशन क्या होगा।
इतनी डाउनपेमेंट पर आ जाएगी Mahindra XEV 9S
देसी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की ब्रैंड न्यू 7 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी (Mahindra's brand new 7-seater electric SUV) एक्सईवी 9एस को आप आसानी से फाइनैंस कर घर ला सकते हैं। आप इस एसयूवी को महज 5 लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ ला सकते हैं। इस ईवी को फूल चार्ज पर 679 किलोमीटर तक की सिंगल रेंज मिलती और बाकी के पैसे आप ईएमआई के रूप में चुकता कर सकते हैं।
Mahindra XEV 9S की कीमत
महिंद्रा एक्सईवी 9एस एक बेस्ट 7 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इस एसयूवी को आप 59 kWh, 70 kWh और 79 kWh जैसे 3 बैटरी पैक ऑप्शन (Mahindra XEV 9S Battery Pack) के साथ खरीद सकते हैं। इसमे कुल 6 वेरिएंट मौजुद है और इस ईवी की एक्स शोरूम कीमतें 19.95 लाख से शुरू होती है और 29.45 लाख रुपये तक जाती है। इस ईवी में जो 210 किलोवॉट पावर के लिए 282 बीएचपी मोटर तक की पावर देता है और और 380 न्यूटन मीटर तक का पिक टॉर्क पैदा करता है।
Mahindra XEV 9S के फीचर्स
फीचर्स के तौर पर महिंद्रा एक्सईवी 9एस की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी (Mahindra XEV 9S Electric EV) में 12.3 इंच की 3 स्क्रीन भी दी गई है और मल्टीपल ड्राइविंग मोड्स, 150 लीटर का फ्रंक, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, सेकेंड रो में वेंटिलेटेड सीट्स, बॉस मोड, स्लाइडिंग और रीक्लाइनिंग फंक्शन वाली सीटें भी मोजुद है। अन्य खूबियों के तौर पर इस ईवी में 5जी कनेक्टिविटी, 7 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट समेत कई हाईलाइटेड खूबियां भी मौजुद है।
Mahindra XEV 9S 59kWh वेरिएंट की ईएमआई
Mahindra XEV 9S (59kWh) वेरिएंट के लिए डाउनपेमेंट (Mahindra XEV 9S 59kWh variant Downayment) और ईएमआई (Mahindra XEV 9S 59kWh EMI) का केलकुलेशन इस प्रकार है। Mahindra XEV 9S की एक्स शोरूम प्राइस 19.95 लाख रुपये के आस-पास ओर ऑन-रोड कीमत 20.97 लाख रुपये है। अगर आप इस ईवी को लेने के लिए 5 लाख डाउन पेमेंट करते हैं और 5 साल के लिए 10 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से 15.97 लाख रुपये का लोन बनेगा तो ऐसे में आपको हर महीने 33,932 रुपये का भुगतान करना होगा, जिसमे कुल ब्याज दरें 4,38,892 रुपये के आस-पास होंगी।
Mahindra XEV 9S 79kWh वेरिएंट लोन
Mahindra XEV 9S (79kWh ) वेरिएंट के लिए डाउनपेमेंट की बात करें तो इसका एक्स शोरूम प्राइस 21.95 लाख रुपये के आस-पास ओर ऑन-रोड कीमत 23.24 लाख रुपये पर है। अगर आप इस ईवी को लेने के लिए 5 लाख डाउन पेमेंट (Mahindra XEV 9S 79kWh Downpayment ) करते हैं और 5 साल के लिए 10 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से 18.24 लाख रुपये का लोन बनेगा तो ऐसे में आपको हर महीने 38,755 रुपये कि किस्त चुकानी होगी। इस हिसाब से कुल ब्याज दरें 5,01,277 रुपये के आस-पास बनेंगी।
Mahindra XEV 9S पैक टू 70kWh वेरिएंट लोन
Mahindra XEV 9S (70kWh ) वेरिएंट के लिए के ईएमआई केलकुलेशन को समझे तो Mahindra XEV 9S 70kWh की एक्स शोरूम प्राइस 24.45 लाख रुपये के आस-पास ओर ऑन-रोड कीमत 25.85 लाख रुपये हैं। अगर आप इस ईवी (Mahindra XEV 9S 70kWh EMI) को लेने के लिए 5 लाख डाउन पेमेंट करते हैं और 5 साल के लिए 10 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से 20.85 लाख रुपये का लोन बनेगा तो ऐसे में आपको हर महीने 44,300 रुपये कि किस्त देनी होगी और इस हिसाब से आपके लोन की कुल ब्याज दरें 5,73,005 रुपये पर बनेंगी।
Mahindra XEV 9S पैक टू 79kWh वेरिएंट की ईएमआई
Mahindra XEV 9S पैक टू 79kWh की कीमतों (Mahindra XEV 9S 79kWh varient prices) की बात करें तो इसका एक्स शोरूम प्राइस 25.45 लाख रुपये हैं और ऑन-रोड कीमत 26.90 लाख रुपये हैं। अगर आप इस ईवी को लेने के लिए 5 लाख डाउन पेमेंट करते हैं और 5 साल के लिए 10 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से 21.90 लाख रुपये से आपका लोन बनेगा तो ऐसे में आपको हर महीने 46,531 रुपये की मंथल इन्स्टॉलमेंट देनी होगी और इस हिसाब से आपके लोन की कुल ब्याज दरें 6,01,862 रुपये पर बनेंगी।
Mahindra XEV 9S पैक थ्री 79kWh की EMI
Mahindra XEV 9S पैक थ्री 79kWh का एक्स शोरूम प्राइस (Mahindra XEV 9S 79kWh varient EMI) 27.35 लाख रुपये हैं और ऑन-रोड कीमत 28.89 लाख रुपये हैं। अगर आप इस महिन्द्रा की ईवी की पैक थ्री 79kWh वेरिंएट को लेते हैं तो इसे लेने के लिए 5 लाख डाउन पेमेंट करते हैं और 5 साल के लिए 10 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से 23.89 लाख रुपये लोन बनता है तो ऐसे में आपको हर महीने आपको मासिक किस्त 50,759 रुपये का भुगतान करना होगा और ऐसे में कुल ब्याज दरें 6,56,551 रुपये पर बनेंगी।