hyundai creta discount india : क्रेटा पर आया तगड़ा डिस्काउंट, एक झटके में इतनी सस्ती हुई गाड़ी

hyundai creta discount india : अगर आप भी आगामी दिनों में हुंडई की कार खरीदने का सोच रहे हैं तो अभी आपके हुंडई क्रेटा को खरीदने का सुनहरा मौका हो सकता है, क्योंकि हुंडई कंपनी की ओर से क्रेटा पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है।  आप हुंडई क्रेटा (hyundai creta discount ) की खरीद पर पर मोटी बचत कर सकते हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि क्रेटा पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
 

HR Breaking News-(hyundai creta ) देशभर में सड़कों पर अक्सर ही Hyundai Creta दिखाई पड़ती है। यह अब लोगों की पसंदीदा एसयूवी बन गई है। अगर आप Creta खरीदना चाहते हैं तो आपको बिल्कुल देरी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि अभी कंपनी की ओर से पॉपुलर एसयूवी क्रेटा पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर  (hyundai creta offer) पेश किया जा रहा है। आइए खबर में जानते हैं कि हुंडई क्रेटा की कीमत कितनी कम हुई है।


क्रेटा के पेट्रोल और N लाइन वैरिएंट्स पर छूट


दरअसल, हु्ंडई कंपनी ने नए साल के मौके पर जनवरी, 2026 के दौरान क्रेटा के पेट्रोल और N लाइन वैरिएंट्स पर 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट (hyundai creta discount offer) ऑफर पेश किया है। वहीं, डीजल वैरिएंट्स पर लगभग 30 हजार रुपये का फायदा दिया जा रहा है। बता दें कि ग्राहकों को दिए जाने वाले इस ऑफर में एक्सचेंज और कॉरपोरेट बेनिफिट्स (hyundai creta Corporate Benefits ) को भी शामिल किया गया है। 

 

हुंडई क्रेटा की कीमत 


फीचर्स की बात करें तो हुंडई कंपनी ने क्रेटा में 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स (Hyundai Creta Safety Features) पेश किए हैं। हुंडई क्रेटा में ग्राहकों को सेफ्टी के तौर पर 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा के साथ लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी का फायदा मिलता है। वहीं, इस एसयूवी में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है और 1.5-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन मौजुद है और 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी मौजुद है। कीमत की बात करें तो  हुंडई क्रेटा की एक्स-शोरूम कीमत (Hyundai Creta Price)  10.79 लाख रुपये से शुरू होती है और 20.05 लाख रुपये तक जाती है।

 

किन कारों से होगी टक्कर 


भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta News) का मुकाबला कई धांसू कारों से होगा। हुंडई क्रेटा की सीधी टक्कर भारतीय बाजार में मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगुन और नई टाटा सिएरा (new tata sierra) से होने वाला है। यहां तक की हुंडई क्रेटा का इलेक्ट्रिक वैरिएंट (Electric variant of Hyundai Creta) भी लोगों के लिए मौजुद है।