आज से इतनी सस्ती मिलेगी Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara की बस रह गई इतनी कीमत
HR Breaking News - (Car Price List) बीते कल यानी 22 सितंबर 2025 से पूरे देश में सरकार द्वारा नया जीएसटी स्ट्रक्चर लागू कर दिया गया है। जिसके तहत अब सिर्फ दो जीएसटी स्लैब 5% और 18% लागू किए जाएंगे। अलावा लग्जरी और सिन गुड्स पर 40 फीसदी जीएसटी लगेगी। ऐसे में नए जीएसटी रिफॉर्म का असर ऑटो इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है।
नई जीएसटी रेट्स (new gst rates) लागू होने से वाहन निर्माता कंपनियों की तरफ से भी वाहनों की कीमतों में तगड़ी कटौती का ऐलान जारी कर दिया गया है। मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई समेत कई कंपनियों की कारें आज से सस्ती मिलना शुरू हो गई हैं।
मिलेगा किन कारों पर डिस्काउंट?
कारों के नए GST नियम (new gst rules) के मुताबिक, 4 मीटर से कम लंबाई वाली 1200 सीसी से कम पेट्रोल कारें और 1500 सीसी से कम डीजल कारों पर अब 18 फीसदी GST लगेगी। पहले ये वाहन 28 फीसदी GST के दायरे में आते थे। अब लग्जरी कारें केवल 40 फीसदी GST के दायरे में आएंगी और इन पर कोई सेस नहीं लगेगा। पहले लग्जरी कारों पर 28 फीसदी GST और 22 परसेंट सेस लगता था, जो कि अब टोटल 40 फीसदी हो गया है।
कितनी सस्ती हुई Hyundai Creta?
Hyundai ने अपनी कारों की कीमत में 2.4 लाख रुपये तक की कटौती की घोषणा की है। कंपनी ने अपनी प्रीमियम एसयूवी Tucson पर सबसे ज्यादा 2.40 लाख रुपये की छूट की है। इसके अलावा हुंडई की सबसे पॉपुलर कार क्रेटा की कीमत में 38 हजार 311 रुपये की छूट दी जा रही है।
अब क्रेटा की शुरुआती कीमत (Creta starting price) 10.73 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 11.11 लाख रुपये हुआ करती थी। इसके अलावा Hyundai Grand i10 आपको 51 हजार रुपये की कटौती के बाद मिल रही है। अब Hyundai Grand i10 की शुरुआती कीमत 5.47 लाख रुपये हो गई है। यह गाड़ी पहले 5.99 लाख रुपये में मिलती थी।
Maruti Vitara मिल रही इतनी कीमत में....
Maruti Grand Vitara की बात की जाए तो ये गाड़ी के Alpha (O) 4WD वेरिएंट की पहले एक्स-शोरूम कीमत 19.64 लाख रुपये थी, जिसे 1 लाख 6 हजार रुपये कटौती के बाद 1857 लाख रुपये कर दिया गया है।