इस कार का स्टॉक खत्म करना चाह रही Hyundai, 7 लाख तक की छूट

Hyundai New Car : हुंडई ने अब एक बार फिर से मार्केट में धमाल मचा दिया है। बता दें कि हुंडई इस कार के स्टॉक को खत्म करने पर विचार कर रही है। इसकी वजह से हुंडई (Hyundai Car) ने इस कार पर 7 लाख रुपये तक की छूट कर दी है। इसकी वजह से आम लोगों को काफी लाभ होने वाला है। खबर में जानिये इस बारे में।

 

HR Breaking News (Hyundai New Offer) हुंडई का भारतीय कार बाजार में डंका बजता है। ऐसे में अगर आप भी हुंडई की कारों की खरीदी करने की तैयारी कर रहे हैं तो ये आपके लिए खरीदी (Best Car Tips) का शानदार मौका हो सकता है। बता दें कि अब हुंडई ने अपनी एक कार पर 7 लाख तक की छूट कर दी है। आइए जानते हैं इस कार के बारे में पूरी जानकारी।

 


ये है कार है सबसे हॉट सेलिंग

 

बता दें कि हुंडई की क्रेटा कंपनी की सबसे हॉट सैलिंग कर में से एक है। बता दें कि फाइनेंशियल ईयर 2026 के पहले हाल्फ में ही इसकी 99,345 यूनिट (Hyundai Hot selling Car) की बिक्री की जा चुकी है। इसके अलावा सबसे कम बिक्री वाली कार के बारे में बात करें तो ये आयोनिक है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक SUV की अप्रैल से सितंबर 2025 तक सिर्फ 84 बिक्री हुई है।

इस कार की सेल डाउन होने की वजह से सेगमेंट में हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक (Hyundai Creta Electric) की एंट्री हो गई है। ऐसे में अब कंपनी इस कार का स्टॉक खत्म करने की तैयारी कर रही है। इस कारण कई डीलर्स इस पर 7 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रहे हैं।


कार की हो चुकी है इतनी सेल

हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक SUV की इस साल की सेल्स के बारे में बात करें तो जनवरी में इसकी 16 यूनिट, फरवरी में 16 यूनिट, मार्च में 19 यूनिट, अप्रैल में 16 यूनिट, मई में 11 यूनिट, जून में 12 यूनिट, जुलाई में 25 यूनिट, अगस्त में 14 यूनिट  (New Car of Hyundai) और सितंबर में इसकी 6 यूनिट तक की ही बिक्री हुई है। इस साल अब तक इसकी 135 यूनिट तक की बिक्री हो गई है। जानकारी के लिए बता दें कि इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 45.95 लाख रुपए तक है।


कार में मिलेंगे ये फीचर

इस इलेक्ट्रिक कार के अंदर आपको 12.3-इंच स्क्रीन का पेयर मिल जाता है। इसमें इस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन साथ दिया जाने वाला है। कार में हेडअप डिस्पले भी लगा मिल जाता है। इस कार (Best Safty rating Car) में आपको सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, वर्चुअली इंजन साउंड, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, चार डिस्क ब्रेक, मल्टी कोलाइजन-अवॉइडेंस ब्रेक, पावर चाइल्ड लॉक मिल जाते हैं। इसमें लेवल 2 ADAS भी दिये जा रहे हैं। जोकि 21 सेफ्टी फीचर्स को भी सपोर्ट करता है।


इंटीरियर में यूज हुआ है ईको-फ्रेंडली मटेरियल

इसके इंटीरियर में ईको-फ्रेंडली मटेरियल का यूज किया जाता है। इसके अलावा डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स पर सॉफ्ट टच मटेरियल लगा मिल जाता है। आर्मरेस्ट, सीट अपहोल्स्ट्री और स्टीयिरिंग व्हील पर पिक्सल डिजाइन (Hyundai Creta Electric Design) मिल जाता है। कंपनी ने बताया है कि कार के क्रैश पैड, स्विच, स्टीयरिंग व्हील, डोर पैनल पर बायो पेंट भी किया गया है। इसकी HDPI को 100 प्रतिशत रिसाइकिल करके फिर से यूज किया जाने वाला है।


कार में मिलेगा शानदार बैटरी पैक

इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 72.6kWh का बैटरी पैक दिया जा रहा है। ये सिंगल चार्ज पर ARAI-सर्टिफाइट 631km की रेंज ऑफर करती है। आयोनिक 5 में सिर्फ रियर व्हील ड्राइव मिल जाते है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 217hp का पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट कर देती है।

ये कार (Hyundai Creta Electric Feature) 800 वाट की सुपरफास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट भी करती है। कंपनी का मानना है कि 18 मिनट की चार्जिंग में ये 10 से 80 प्रतिशत तक का चार्ज ऑफर करती है। इसकी लंबाई 4634mm, चौड़ाई 1890mm, ऊंचाई 1625mm और व्हीलबेस 3000mm रहने वाला है।