CNG Car कम माइलेज देने लगे तो इस तरीके से करें ठीक

CNG Car Mileage : अगर आपके पास सीएनजी कार है और माइलेज कम दे रही है तो इन आसान तरीकों से आप अपनी कार की माइलेज को बिल्कुल नए जैसा कर सकते हैं। 

 
CNG Car कम माइलेज देने लगे तो इस तरीके से करें ठीक

HR Breaking News : पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच इन दिनों सीएनजी कारों का बाजार जोर पकड़ रहा है. लोग सीएनजी कारों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हालांकि गाड़ी लेने के कुछ ही समय बाद लोगों की शिकायत रहती है कि कार ने जितना माइलेज शुरुआत में दिया उतना अब नहीं देती. दरअसल ये एक आम समस्या है. कुछ बातों का ध्यान रख हम सीएनजी कारों का माइलेज काफी अच्छा कर सकते हैं.


दरअसल सीएनजी कारों के साथ कुछ समस्याएं आती हैं और इनका हमें ध्यान रखना होता है. इन समस्याओं को सुलझा कर न केवल हम अपनी कार से बेहतरीन माइलेज ले सकते हैं बल्कि के ये फिर कम मेंटेनेंस और सुरक्षित भी रहेंगी. आइये जानते हैं क्या हैं वो समस्याएं.


लीकेज की प्रॉब्लम

ये भी जानें : ITR रिफंड भरने के बाद भी खाते में नहीं आएगा पैसा, जानिए नया नियम


सीएनजी कारों में कई बार लीकेज की समस्या देखने को मिलती है. गैसे का ये लीकेज सीएनजी सिलेंडर या फिर इंजेक्टर के पास से होने लगता है. इससे न केवल कार का माइलेज कम होता है बल्कि ये खतरनाक भी हो जाता है. इसके लिए हमें समय समय पर सीएनजी किट की सर्विस करवानी चाहिए. गैस की गंध आने पर इसको तुरंत चैक करवाना चाहिए.

किट की मेंटेनेंस


सीएनजी किट में कई तरह के कंपोनेंट्स होते हैं. इनकी मेंटेनेंस करनी जरूरी होती है. खासकर इंजेक्टर्स को सही समय पर चेक करवाएं. इंजेक्टर्स से सही तरीके से फ्यूल न जाने पर कार का माइलेज काफी कम हो सकता है.


एयर प्रैशर


कार के टायरों में एयर प्रैशर हमेशा सही रखें. कार के टायरों में एयर प्रैशर कम होने के चलते इंजन पर लोड आता है और कार का माइलेज कम हो जाता है. इसके साथ ही ये आपकी कार के टायरों के लिए भी नुकसानदायक होता है. क्योंकि हवा का कम प्रैशर होने से टायर ज्यादा घिसते हैं.

ये भी पढ़ें : कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, 1 जुलाई से होगा लागू

ओवरलोडिंग


सीएनजी कारों की पावर पहले ही पेट्रोल और डीजल कारों के मुकाबले कम होती है. ऐसे में ओवरलोडिंग करने पर कार का माइलेज तेजी से गिरता है. इसका कारण भी इंजन पर लोड आना ही होता है और ऐसे में इंजन फ्यूल की ज्यादा खपत करता है.

ये भी जानें : UP में यहां बसेगा नया शहर, 70 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर पहुंचे जमीन के रेट


समय पर सर्विस


सीएनजी कारों में केवल किट की ही सर्विस समय पर करवाना जरूरी नहीं होता है बल्कि कार की सर्विस भी सही समय पर करवाना जरूरी है. इंजन ऑयल, फिल्टर और अलाइनमेंट जैसी बेसिक मेंटेनेंस सही समय पर होने से कार माइलेज अच्छा देती है.