इस महीने खरीदनी है कार तो Hyundai लेकर आई शानदार मौका, कर सकते है लाखों की बचत

Hyundai Car Discount : इस दिवाली अगर आप भी कार खरीदने का प्लान कर रहे है तो वाहन निर्माता कंपनी हुंडई आपके लिए शानदार मौका लेकर आई है। हुंडई की ओर से इस महीने अपनी कई कारों पर ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप भी कार खरीदने वाले है तो हुंडई की ओर से आपकी लाखो की बचत हो सकती है। आइए खबर में जानते है हुंडई की किन-किन कारों पर ऑफ चल रहा है।
 

HR Breaking News - (Car Discount in October) त्यौहारी सीजन के इस समय में अगर आप भी खुद की कार खरीदने की तैयारी कर रहे है तो हुंडई कंपनी आपके लिए खास मौका लेकर आई है। वाहन निर्माता कंपनी हुंडई की ओर से कई कारों और एसयूवी पर October में खास डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। ऐसे में इस महीनें अगर आप कार खरीदना चाहते है तो Hyundai कंपनी की कार खरीद कर आप लाखों की बचत कर सकते है। आइए खबर में जानते है कि इस महीने किन कारों पर कितना डिस्‍काउंट हुंडई की ओर से ऑफर किया जा रहा है। 
 

 

Hyundai Ioniq 


हुंडई की ओर से प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में Hyundai Ioniq की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से इस महीने इस गाड़ी को खरीदने पर 7.05 लाख रुपये तक का डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है।
 

 

Hyundai Tucson 


October महीनें में हुंडई की ओर से टक्सन एसयूवी पर भी लाखों रुपये के डिस्‍काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से इस महीने में इस एसयूवी को खरीदने पर अधिकतम 1.45 लाख रुपये बचाए जा सकते हैं।
 

 

Hyundai Alcazar  


निर्माता की ओर से अल्‍काजार को भी ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी को इस महीने खरीदने पर अधिकतम 60 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है।

 


Hyundai Grand Nios i10  


हुंडई की ओर से भारत में सबसे सस्‍ती गाड़ी के तौर पर हैचबैक सेगमेंट में Hyundai Grand Nios i10 को लाया जाता है। इस गाड़ी को इस महीने में खरीदने पर हजारों रुपये बचाए जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी पर अधिकतम 75 हजार रुपये तक के ऑफर्स को दिया जा रहा है।
 

Hyundai Venue  


सब फोर मीटर एसयूवी के तौर पर Hyundai Venue को ऑफर किया जाता है। इस महीने इस गाड़ी को खरीदने पर अधिकतम 50 हजार रुपये तक बचाए जा सकते हैं।
 

Hyundai i20  


निर्माता की ओर से प्रीमियम हैचबैक के तौर पर Hyundai i20 को लाया जाता है। इस पर इस महीने में 55 हजार रुपये तक बचाए जा सकते हैं।
 

Hyundai Aura  


हुंडई की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार के तौर पर Hyundai Aura को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। जानकारी के मुताबिक इस महीने में इस गाड़ी को खरीदा जाता है तो अधिकतम 58 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है।


Hyundai Verna

 
निर्माता की ओर से मिड साइज सेडान कार के तौर पर Hyundai Verna को ऑफर किया जाता है। अगर आप इस महीने इस गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको अधिकतम 55 हजार रुपये तक के ऑफर्स दिए जा सकते हैं।


Hyundai Exter  


निर्माता की ओर से एंट्री लेवल एसयूवी के तौर पर Hyundai Exter की बिक्री की जाती है। इस गाड़ी को अगर इस महीने खरीदा जाता है तो अधिकतम 45 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है।
 

Hyundai Creta  


निर्माता की ओर से क्रेटा को भी ऑफर किया जाता है। इस महीने इस गाड़ी को खरीदने पर सिर्फ पांच हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है।