iPhone 14 और iPhone 15 Pro को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

आई फोन लवर्स के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है। ये तो आप जानते ही होंगे कि आईफोन 15(iPhone 15 Pro) लॉन्च हो चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईफोन 14(iPhone 14) और 15 में कोई खास अंतर नहीं है। लेकिन कीमत आई फोन 15 की ज्यादा रखी गई है। 
 

HR Breaking News (ब्यूरो)। ऐपल ने पिछले हफ्ते नई आईफोन 15 सीरीज़ को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज़ में चार मॉडल है, जो कि आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स है. नया आईफोन आने के बाद कई लोग तो पुराना फोन ही लेना पसंद करते हैं, क्योंकि कंपनी पिछले मॉडल की कीमत में कटौती कर देती है. लेकिन कई बार मन में भी सवाल आता है कि आखिरकार नए मॉडल में ऐसी कौन सी खासियत दी है, जिसके चलते कीमत में इतना बड़ा अंतर है. इसलिए आइए देखते हैं आईफोन 15 प्रो मैक्स और आईफोन 14 प्रो मैक्स में क्या अंतर हैं?


सबसे पहले कीमत की बात करें तो Phone 15 Pro Max को 1,59,900 (256GB) रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. iPhone 15 Pro Max के 512GB वेरिएंट की कीमत 1,79,900 रुपये और iPhone 15 Pro Max 1TB  की कीमत 1,99,900 रखी गई है. वहीं दूसरी तरफ iPhone 14 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,27,999 रुपये है, जो कि 128जीबी के लिए है. इसके 256जीबी स्टोरेज की कीमत 1,37,999 रुपये है.


Display: आईफोन 15 प्रो मैक्स में 6.7 इंच का सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले दिया गया है. वहीं आईफोन 14 प्रो मैक्स में भी 6.7 इंच का सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले मिलता है. आईफोन 15 प्रो मैक्स में प्रो मोशन टेक्नोलॉजी और ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले मिलता है. वहीं आईफोन 14 प्रो मैक्स में भी प्रोमोशन टेक्नोलॉजी दी गई है, और इसमें भी ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है. दोनों फोन में डायनेमिक आइलैंड मिलता है.

आईफोन 15 प्रो मैक्स में मैट ग्लास बैक के साथ टाइटेनियम बॉडी मिलती है, और इसमे एक्शन बटन है. दूसरी तरफ आईफोन 14 प्रो मैक्स मैट ग्लास बैक के साथ स्टेनलेस स्टील बॉडी के साथ आता है, और इसमें रिंग/साइलेंट स्विच मिलता है.

Processor: आईफोन 15 प्रो मैक्स में A17 प्रो चिप मिलती है, और इसमें 6 कोर CPU, 6 कोर GPU और 16 कोर न्यूरल इंजन मिलता है. दूसरी तरफ आईफोन 14 प्रो मैक्स में A16 बायोनिक चिप दी गई है, और इसमें 6 कोर CPU, 5 कोर GPU और 16 कोर न्यूरल इंजन मिलता है.

Camera: कैमरे के तौर पर आईफोन 15 प्रो मैक्स में प्रो कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है. वहीं आईफोन 14 प्रो मैक्स में प्रो कैमरा सिस्टम है जो कि 48 मेगापिक्सल और अल्ट्रा वाइड मिलता है.


Battery: बैटरी के तौर पर आईफोन 15 प्रो मैक्स में USB-C  मिलता है, और ये 29 घंटे का वीडियो प्लेबैक देने का दावा करती है. वहीं आईफोन 14 प्रो मैक्स में लाइटनिंग USB 2 है, और इसे लेकर भी दावा है कि ये 29 घंटे का वीडियो प्लेबैक देती है. दोनों फोन में फेस आईडी ऑप्शन है, और ये दोनों डिवाइस 5जी सपोर्ट के साथ आते हैं.