6 लाख से भी कम है इसकी कीमत अब कम्पनी दे रही 60000 का डिस्काउंट, ग्राहकों की लगी भीड़ 

इन दिनों ग्राहक 7 सीटर गाडी को खूब पसंद कर रहे हैं क्योंकि आज हर कोई चाहता है की उसकी पूरी फॅमिली एक साथ बैठ कर सफर करे। ऐसे में अगर आप भी कोई 7 सीटर गाडी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जान  लीजिये की ये गाडी आपको 6 लाख से कम बजट में मिल रही है और ऊपर से कम्पनी इसपर हज़ारों का डिस्काउंट भी दे रही है।  आइये जानते हैं इस गाडी के बारे में 

 

HR Breaking News, New Delhi : रेनो इंडिया इस महीने अपनी और देश की सबसे सस्ती 7-सीटर MPV यानी ट्राइबर (Renault Triber) पर तगड़ा डिस्काउंट लेकर आई है। इस महीने इस कार को खरीदने पर ग्राहकों को 60,000 रुपए तक का बेनिफिट मिलेंगे। कंपनी इस कार पर कैश, एक्सचेंज, स्क्रैपेज, लॉयल्टी, रेफरल, कॉर्पोरेट और रूरल ऑफर्स दे रही है। बता दें कि इस कार की एक्स-शोरूम (Renault Triber ex showroom price) कीमत 5,99,500 रुपए है। इसके टॉप ट्रिम की कीमत 8,97,500 रुपए है। इसे कुल 8 ट्रिम में खरीद सकते हैं। ट्राइबर का सीधा मुकाबला मारुति अर्टिगा के साथ टोयोटा रुमियन से होता है।

Mahindra Thar की छुट्टी करने आ रही है Jeep की मिनी SUV , इस दिन तक होगी लॉन्च

बात करें रेनो ट्राइबर (Renault Triber discount) पर मिलने वाले डिस्काउंट की तो इस पर 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस, 3,000 रुपए का रेफरल बोनस, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपए का स्क्रैपेज डिस्काउंट, 12,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5,000 रुपए का रूरल डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह इस हैचबैक पर कुल 60,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। मारुति अर्टिगा की शुरुआती कीमत 8,69,000 रुपए है। जबकि की कीमत 5,99,500 रुपए है। यानी दोनों की कीमत में 2,69,500 रुपए का अंतर है।

4-स्टार रेटिंग वाली कार
रेनो ट्राइबर को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग में एडल्ट के लिए 4 स्टार और चाइल्ड के लिए 3 स्टार रेटिंग मिली है। सेफ्टी के लिए इसमें ड्राइवर, पैसेंजर के साथ साइड एयरबैग शामिल हैं। ड्राइवर की सीट में लोड लिमिटर और प्रीटेंशनर भी मिलता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT के साथ जोड़ा गया है।

Mahindra Thar की छुट्टी करने आ रही है Jeep की मिनी SUV , इस दिन तक होगी लॉन्च


रेनो ट्राइबर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस (Renault Triber fechers and specs)
ट्राइबर में 1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। यह पेट्रोल इंजन 71 hp की मैक्सिमम पावर और 96 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT के साथ आता है। इसका माइलेज 18 से 19 kmpl तक है। इस कार में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसमें माउंटेड कंट्रोल वाली स्टीयरिंग, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, सिक्स-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे कई शानदार फीचर्स शामिल हैं।

इसका व्हीलबेस 2,636mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 182mm है। इसे इस तरह डिजाइन किया है कि इसमें लोगों को ज्यादा स्पेस मिल सके। कंपनी का दावा है कि ट्राइबर की सीट को 100 से ज्यादा तरीके से एडजस्ट किया जा सकता है। ट्राइबर 10 वैरिएंट RXE, RXL, RXT, लिमिडेट एडिशन, RXT Easy-R, RXZ, RXZ डुअलटोन, लिमिडेट एडिशन Easy-R, RXZ Easy-R, RXZ Easy-R डुअलटोन में आती है।

Mahindra Thar की छुट्टी करने आ रही है Jeep की मिनी SUV , इस दिन तक होगी लॉन्च