महिंद्रा ने Thar के बाद अब महंगी कर दी ये दो SUV, चेक करें नए रेट

Mahindra Price Hike : महिंद्रा की कारों की डिमांड़ हर रोज बढ़ती ही जा रही है। कारों की बढ़ती मांग को देख कंपनिया कीमतों में भी इजाफा करती जा रही है। आप Scorpio N और Bolero Neo को खरीदने की सोच रहे हैं तो अब आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी, बता दे की महिंद्रा ने Thar के बाद अब इन कारों की कीमतों में इजाफा होता जा रहा है।
 

HR Breaking News (ब्यूरो)। महिंद्रा ने अभी हाल ही में Thar की कीमतों में इजाफा किया था और अब कंपनी ने Scorpio N और Bolero Neo की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें वेरिएंट के आधार पर तय की गई हैं। लेकिन कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि किन कारणों के चलते कीमतों में इजाफा किया गया है।  लेकिन सोर्स के मुताबिक इनपुट कॉस्ट के चलते ऐसा कदम उठाया गया है। भारत में इस समय इन दोनों ही गाड़ियों की डिमांड काफी ज्यादा है।


महिंद्रा स्कॉर्पियो में मिलते हैं 30 वेरिएंट


महिंद्रा स्कॉर्पियो अब 25 हजार रुपये तक महंगी हो गई है। इस एसयूवी में 30 वेरिएंट मिलते हैं। यह  पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब है। इसमें 2WD और 4WD का ऑप्शन दिया गया है। स्कॉर्पियो की कीमत 13.85 लाख रुपये से शुरू होकर 24.54 लाख रुपये तक जाती है।


बिक्री में छाई महिंद्रा स्कार्पियो


पिछले महीने (अप्रैल 2024) महिंद्रा स्कॉर्पियो की कुल 14,807 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि इसी साल मार्च महीने में कंपनी ने इसकी 15,151 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस समय स्कॉर्पियो बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी हुई है। पिछले साल अप्रैल महीने में भी स्कॉर्पियो की कुल 9,617 यूनिट्स की बिक्री हुई। यानी इस बार इस स्कॉर्पियो की बिक्री में 54% का इजाफा देखना को मिला है और अकेले ही इसका मार्केट शेयर 36.11% का है। Scorpio N को दो इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा।


महिंद्रा बोलेरो Neo हुई महंगी  


अब आपको बोलेरो Neo खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। कंपनी ने इसकी कीमत में 14,000 रुपये तक का इजाफा किया है। इस गाड़ी में 4 वेरिएंट मिलते हैं कंपनी ने इसमें 5000 रुपये से लेकर 14000 रुपये तक का इजाफा किया गया है। बोलेरो में सिर्फ डीजल इंजन लगा है और इसके सभी वेरिएंट मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस हैं। इस एसयूवी की कीमत 9.95 लाख रुपये से लेकर 12.15 लाख रुपये तक जाती है।