Maruti Suzuki इस कार पर दे रही 2 लाख का डिस्काउंट, 19 दिन तक है मौका
Maruti Suzuki Discounts Offer : नए साल की शुरुआत होने में कुछ ही दिन का समय बाकी है और ऐसे में कई बड़ी कर निर्माता कंपनी अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर लेकर आई हैं। अगर आप नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है। दरअसल, मारुति सुजुकी अपनी गाड़ी पर 2 लाख का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आईये नीचे खबर में जानते हैं विस्तार से
HR Breaking News (Maruti Suzuki Discount)। देश की कई बड़ी कर निर्माता कंपनी त्योहारी सीजन और न्यू ईयर पर अपनी गाड़ियों पर अच्छा खासा डिस्काउंट ऑफर करती हैं। इस बार भी ऐसा ही कुछ होगा। क्योंकि फिलहाल देश की सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी सभी मॉडल पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दे रही है।
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के एक मॉडल पर 200000 से ज्यादा का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है जानकारी के लिए बता दें कि यह ऑफर सीमित समय के लिए है। कंपनी ने यह डिस्काउंट ऑफर 31 दिसंबर 2025 तक के लिए निकला है। बता दें कि कोई एंट्री लेवल की कार ओल्टो (Maruti Alto) खरीदे या फिर हालिया लॉन्च सव विक्टोरियस इन सभी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
19 दिन के बाद खत्म हो जाएगा ऑफर -
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Car Discounts) लगभग अपनी सभी गाड़ियों पर डिस्काउंट दे रही है कंपनी का मकसद है न्यू ईयर पर मिडिल क्लास लोग भी अपनी खुद की नई गाड़ी खरीद सकें। इसके साथ ही कंपनी अपनी गाड़ियों की सेल भी बढ़ाना चाहती है। कंपनी ने क्लियर कर दिया है कि सभी मॉडल पर डिस्काउंट की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 है। बता दें कि इसके बाद यह डिस्काउंट ऑफर वैलिड नहीं रहेगा। इस ऑफर में डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और स्क्रैप बोनस भी दिया जा रहा है। कंपनी corporate discount और रूरल डिस्काउंट भी दे रही है। बता दें की छूट और बोनस का दायरा मॉडल वेरिएंट के आधार पर तय किया गया है।
इन कारों पर मिल रही बंपर छूट -
मारुति सुजुकी इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि देशभर में उसके एरिना और नेक्सा (Maruti Nexa) के ब्रांड शोरूम पर किस भी कार को खरीदने पर यह छूट ऑफर की जा रही है। इन मॉडल्स में कंपनी के एरिना शोरूम पर बेची जा रही Alto K10, S-Presso, WagonR, Celerio, Swift, Dzire, Ertiga, Eeco, Brezza और Victoris जैसी कारें शामिल हैं. सबसे बड़ा सालाना ऑफर कंपनी की पॉपुलर कार वैगनआर पर दी जा रही है। हालांकि, विक्टोरिस कंपनी की ओर से अभी सीधे तौर पर कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा, लेकिन कुछ बोनस जरूर मिल रहा है।
नेक्सा में इन मॉडल्स पर मिल रहा डिस्काउंट -
कंपनी ने कहा है कि उसके नेक्सा शोरूम पर भी तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस ब्रांड से आप इग्निस, बलेनो (Baleno), फ्रॉन्क्स, ग्रांड विटारा, जिम्नी (Maruti Jimny), एक्सएल6 और इनविक्टो जैसी कारों को अच्छी खासी छूट के साथ खरीद सकते हैं. नेक्सा के डीलरशिप पर आपको हाल में आई विटारा इलेक्ट्रिक एसयूवी भी मिल जाएगी। एरिना पर जहां सबसे ज्यादा छूट वैगनआर पर मिल रही, वहीं नेक्सा में ग्रांट विटारा (Grant Vitara) इस मामले में सबसे ज्यादा लुभावनी है।
एरिना मॉडल पर कितनी छूट
Alto K10 Rs 52,500
S-Presso Rs 52,500
WagonR Rs 58,100
Celerio Rs 52,500
Swift Rs 55,000
Dzire Rs 12,500
Ertiga Rs 10,000
Eeco Rs 52,500
Brezza Rs 40,000
नेक्सा पर क्या मिल रहा ऑफर
Ignis Rs 82,100
Baleno Rs 57,100
Fronx Rs 65,000
Grand Vitara Rs 2.19 lakh
Jimny Rs 1 lakh
XL6 Rs 50,000
Invicto Rs 2.15 lakh