Maruti Suzuki : ग्राहकों के दिलों पर छाई मारुति की ये गाड़ी, बनी भारत की नंबर-1 कार
Maruti Suzuki भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। ग्राहकों को मारूति की गाड़ियां सबसे ज्यादा पसंद आती है। आज मारूति ने भारतीय कार बाजार में तहलका मचा दिया है। कंपनी एक से बेहतरीन कारें लॉन्च कर रही है। कंपनी की कई SUV कारें सेलिंग में रिकॉर्ड तोड़ रही है। मारूति ने ग्राहकों के बजट के अनुसार हर वेरिंएट में कारें लॉन्च की है। इन दिनों मारूति की एक कार लोगों के दिलों पर छाई हुई है। आईये नीचे खबर में जानते हैं इसकी खासियत -
HR Breaking News - (car award)। भारतीय कार बाजार में मारूति की गाड़ियों का बोलबाला है। आज आपको सड़कों पर दूसरे से तीसरे गाड़ी में मारूति की कार नजर आ जाएगी। लोगों को मारूति की गाड़ियां सबसे ज्यादा पसंद आती है। भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (Indian automobile industry) के लिए साल 2025 बदलावों और नई शुरुआत का साल रहा है।
इस दौरान कई बड़ी कंपनियों ने अपनी नई कारें लॉन्च की है, कुछ पॉपुलर मॉडल (Popular Model) नए अवतार में लौटे और कई गाड़ियों की नई जनरेशन देखने को मिली है। ऐसे में इंडियन कार ऑफ द ईयर (ICOTY) 2026 अवॉर्ड्स का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा था। बता दें कि इस अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा हो गई है, मारुति विक्टोरिस और महिंद्रा XEV 9e जैसी कारों (Mahindra XEV 9e) ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है.
ICOTY 2026 ओवरऑल विजेता
ICOTY 2026 की ओवरऑल कैटेगरी में मारुति विक्टोरिस (Maruti Victoris) ने पहला स्थान हासिल करते हुए बाजी मार ली है। मारुति विक्टोरिस के लॉन्च के कुछ ही महीनों में इस मिड-साइज SUV ने ग्राहकों को अपना दीवाना बना लिया। विक्टोरिस की कीफायती कीमत और धाकड़ फीचर्स (Maruti Victoris Feature) और भरोसेमंद ब्रांड इमेज ने इसे जूरी का फेवरेट बना दिया। इस कैटेगरी में स्कोडा कायलाक दूसरे और महिंद्रा XEV 9e तीसरे स्थान पर रही हैं।
ग्रीन कार ऑफ द ईयर 2026आस-पास की कार डीलरशिप
इलेक्ट्रिक और ग्रीन मोबिलिटी की बढ़ती मांग के बीच ICOTY 2026 ग्रीन कार ऑफ द ईयर (Green Car of the Year 2026) का खिताब महिंद्रा XEV 9e को मिला है। इसकी दमदार रेंज, एडवांस टेक्नोलॉजी और फ्यूचर-रेडी डिजाइन ने इसे इस कैटेगरी में सबसे टॉप पर पहुंचाया है। किआ कैरेंस क्लैविस ईवी (Kia Carens Clavis EV) और BMW iX1 LWB भी इस रेस में मजबूत दावेदार रही है।
इस कार ने जीता प्रीमियम कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड
परफॉर्मेंस और प्रीमियम ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए जानी जाने वाली फॉक्सवैगन गोल्फ GTI ग्राहकों की सबसे पंसदीदा कार है। फॉक्सवैगन गोल्फ GTI ने ICOTY 2026 प्रीमियम कार ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीत लिया है। इसकी स्पोर्टी हैंडलिंग और शानदार इंजीनियरिंग ने जूरी को खासा प्रभावित किया है। टोयोटा कैमरी और BMW iX1 LWB को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान मिला है।
मारुति विक्टोरिस क्यों बनी ICOTY 2026 कार ऑफ दी ईयर
मारुति सुजुकी विक्टोरिस (Maruti Suzuki Victoris) कंपनी की नई मिड-साइज SUV है, जिसे Arena डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेचा जा रहा है. यह 5-सीटर SUV पेट्रोल, CNG और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध है। खास बात यह है कि इसे Bharat NCAP और Global NCAP दोनों में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।