Maruti Suzuki की इन 2 सस्ती कारों से ग्राहकों ने बनाई दूरी, जानिये क्यों नहीं खरीद रहे लोग
HR Breaking News - (Maruti sale down) मारुति सुजुकी कंपनी की ओर से कई लग्जरी और प्रीमियम कारों को लॉन्च किया जा रहा है, लेकिन अब इन दिनों देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी छोटी कारों की गिरती बिक्री को लेकर थोड़ा परेशान हैं।
अगर आप भी इस कंपनी की कारों को पसंद करते हैं तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि क्यों मारुति सुजुकी (Maruti sale down) कंपनी की इन दो कारों से ग्राहक दूरी बना रहे हैं।
जानिए कौन सी है ये दोनों कारें-
हम बात कर रहे हैं Alto K10 और S-Presso जिनकी घटती बिक्री को लेकर मारुति सुजुकी कंपनी परेशान है। इन दोनों कारों की बिक्री पहली बार इतनी बुरी तरह से गिरी है कि आपको यकीन नहीं होगा।
आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने इन कारों की 6,332 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीते साल के आंकड़ों पर गौर करें तो अप्रैल महीने में ही 11,519 यूनिट्स की बिक्री (Alto K10 sale)हुई थी, ऐसे में इस बार ग्राहकों ने इन कारों को बहुत कम खरीदा है।
क्यों कम हो रही इन कारों की बिक्री-
अगर बीते वर्ष के आंकड़ों पर गौर करें तो कंपनी ने बीते वर्ष की तुलना में 5187 यूनिट्स (Alto K10 units sale) कम बेचीं हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों कारों की गिरती बिक्री का सबसे बड़ा कारण इनकी कीमत का ज्यादा होना है।
आज के समय में ये कारें आम इंसान के बजट से बाहर होती नजर आ रही हैं। अब जिस कीमत में ये कारें आती हैं उस कीमत में आप थोड़े पैसे मिलकर एक बढ़िया प्रीमियम कार सकते हैं।
Maruti Alto k10 का प्राइस और फीचर्स-
अगर बात करें मारुति सुजुकी Alto k10 की कार (Alto K10 falling sales) की तो इसमे 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है जो एक लीटर में 25kmpl की माइलेज देता है, जबकि CNG मोड में इस कार में 33.85 km की माइलेज मिलती है।
अगर बात करें सेफ्टी फिचर्स (Alto K10 safety features) की तो कार में सेफ्टी के लिए ABS+ EBD और ड्यूल एयरबैग्स की सुविधा मिलती है। अगर कीमत पर गौर करें तो Alto k10 की कीमत (Alto K10 price) 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है। Alto k10 का फेसलिफ्ट होना भी इस कार के फ्लॉप होने का बड़ा कारण है।
Maruti S-Presso की कीमत व फीचर्स-
अगर बात करें मारुति S-Presso (Maruti S-Presso) की तो इसमे पावर के लिए 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा हुआ है जो 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। आपको बता दें कि ये सिटी ड्राइव के लिए बेस्ट कार है, लेकिन हाईवे पर यह थका देती है। सेफ्टी के तौर पर इस कार में ABS+ EBD और ड्यूल एयरबैग्स (Maruti S-Presso Dual Airbags) की सुविधा मिलती है। आप इस कार को CNG में भी खरीद सकते हैं।
अगर आप पेट्रोल मोड पर यह कार खरीदते हैं तो 25 किलोमीटर की माइलेज देती है। CNG पर 33km की माइलेज देती है। अगर कीमत (Maruti S-Presso price) पर गौर करें तो S-Presso की कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है।