MG की एडवांस्ड SUV हुई 19,000 महंगी, मिलते हैं बेस्ट फीचर्स
HR Breaking News - (MG Astor Price) देशभर में MG मोटर की कारों का ट्रेंड खूब बढ़ रहा है। भारतीय कार निर्माता कंपनियों में MG इस समय में काफी अच्छी पोजीशन में है, लेकिन अब MG की सबसे एडवांस्ड एसयूवी Astor (MG Astor Price hike)को खरीदना महंगा होने वाला है। ये कार फीचर्स और डिजाइन के तौर पर हुंडई क्रेटा का कड़ी टक्कर देती है। आइए खबर में जानते हैं कि एमजी की ये कार कितनी महंगी हुई है।
इंजन और पावर के मामले में एकदम दमदार
इंजन के तौर पर Astor को देखें तो इसमे1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन (MG Astor Engine) लगा है जो 110 PS की पावर और 144Nm का टॉर्क को जनरेट करता है। बता दें कि यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और CVT गियरबॉक्स से लैस है। ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए इस गाड़ी के फ्रंट में डिस्क और रियर में भी डिस्क ब्रेक की सुविधा भी मिलती है। लंबाई की बात करें तो एस्टर की लंबाई 4,323mm, चौड़ाई 1,809 और हाईट 1,650mm है।
कितनी हो गई Astor की कीमत
सेफ्टी फीचर्स (MG Astor Features)की बात करें तो एस्टर में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम तो मिलता ही है और इसके साथ EBD, टायर पंचर मोनिटरिंग सिस्टम, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, रियर फोग लैंप, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, आल डिस्क ब्रेक और 6 एयरबैग्स की सुविधा मिलती है। अन्य फीचर्स (MG Astor Safety Features)के तौर पर एस्टर में i-SMART 2.0 के तहत 80 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स भी ऑफर किए गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार Astor की कीमत में 19,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है। इस बढ़ौतरी के बाद अब इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत (MG Astor Price hike) 11.47 लाख रुपये से लेकर 14 लाख रुपये तक जाती है।
एमजी की इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च
इसके साथ ही आपको बता दें कि हाल ही में एमजी (MG New Car Launch) ने अपनी सबसे तेज साइबरस्टर को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 74.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इस नई Cyberster बाइक में 77 kWh का बैटरी पैक (MG Cars Updates) दिया है और एक बार फुल चार्ज करने पर ये बाइक 580km तक की रेंज ऑफर करती है। यह कार महज 3.2 सेकंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ लेती है। बता दें कि इस कार की डिलीवरी 10 अगस्त 2025 से शुरू होगी।