Most Expensive Cars: ये है दुनिया की 3 सबसे महंगी कार, फीचर्स और स्पीड जानकर रह जाएंगे हैरान
HR Breaking News (नई दिल्ली)। दुनिया की टॉप लग्जीरियस कारों की लिस्ट में बुगाटी (Famous Bugatti Car) की कार का नाम शामिल है। बुगाटी ला वोइचर नोइरे (Bugatti La Voiture Noire) दुनिया की सबसे महंगी कारों में शामिल है।
1) बुगाटी (bugatti)
की इस कार में 8-लीटर क्वाड-टर्बो 16-सिलेंडर इंजन लगा है। ये कार 2.4 सेकंड में 0 से 62 mph की रफ्तार पकड़ (Bugatti price) सकती है। इस कार की कीमत 18.7 मिलियन डॉलर यानि 152.67 करोड़ रुपये है।
2) पगानी ज़ोंडा एचपी बरचेट्टा (Pagani Zonda HP Barchetta) भी मोस्ट एक्सपेंसिव कारों की लिस्ट में है। ये कार 3.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की (Pagani Zonda) रफ्तार से दौड़ सकती है।
पगानी ज़ोंडा एचपी बरचेट्टा की कीमत आपके होश उड़ा देगी। पगानी की इस कार की कीमत 17।6 मिलियन अमेरिकी (Pagani Zonda Speed) डॉलर है, जो कि भारतीय करेंसी में बदलने पर 143.68 करोड़ रुपये के बराबर हो जाती है।
Chanakya Niti : असंतुष्ट औरत करती है ये 4 इशारे, हर पुरुष के लिए जानना जरूरी
3) लग्जीरियस और हाई-बजट कारों (top luxurious car) की बात हो और रोल्स-रॉयस का नाम न आए, ऐसा हो नहीं सकता। रोल्स-रॉयस बोट टेल (Rolls-Royce Boat Tail) दुनिया की सबसे महंगी कारों की लिस्ट में शामिल है।
Sapna Choudhary Stage Dance : गुलाबी कुर्ते में सपना ने हिलाई भारी कमर, बूढ़ों में भी आ गया जोश
रोल्स-रॉयस बोट टेल में 6.75-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन लगा है, जिससे 563 hp की पावर मिलती है। इस कार की कीमत 28 मिलियन (Rolls-Royce price) अमेरिकी डॉलर है, जो कि भारतीय करेंसी में 228.75 करोड़ रुपये के बराबर है।