अब बाइक खरीदने के लिए 1 लाख रुपये की जरूरत नहीं, 75 हजार में मिल जाएंगी ये शानदार बाइक्स

Cheap Bike :अगर आप बाइक की खरीदी करने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बता दें कि मार्केट में कई ऐसी बाइक भी है जिनकी कीमत 1 लाख (Best Bike Under 1 Lakh) रुपये से भी कम है। इन बाइक को आप 75 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में। 

 

HR Breaking News (Best Bike) हाल ही में सरकार ने जीएसटी की दरों में गिरावट कर दी है। जीएसटी में गिरावट की वजह से बाइकों की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। बाइकों (Best Bike in Low Budget) की कीमतों में गिरावट होने की वजह से 1 लाख रुपये की कीमत में मिलने वाली बाइक भी 75 हजार रुपये में मिल रही है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।

 

 

Hero Splendor Plus

इस लिस्ट में सबसे पहले हीरो स्प्लेंडर प्लस का नाम आता है। हीरो स्प्लेंडर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मोटरसाइकलों (Hero Splendor Plus) की लिस्ट में शुमार है। बेहतरीन माइलेज, वजन में हल्की और चलाने में आसान होने की वजह से इस बाइक की खूब बिक्री होती है। जीएसटी में कटौती होने के बाद इसकी कीमत (Hero Splendor Plus Price) में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जा रही है। अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 73,902 रुपये से शुरू होती है।


Honda Shine 100

अगली बाइक होंडा शाइन 100 है। होंडा शाइन 100 को देश में काफी पसंद किया जाता है और इसके खूब ग्राहक भी हैं। अगर आप कम बजट में बाइक (Honda Shine 100 Specs) खरीदने की प्लानिंग करने कर रहे हैं तो ये सबसे अच्छी मोटरसाइकलों में शुमार है। जीएसटी में कटौती होने की वजह से इसकी कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत (Honda Shine 100 Ex Showroom Price) पर 63,191 रुपये है।

Hero HF 100

होरी एचएफ 100 का नाम देश की सबसे सस्ती मोटरसाइकलों में शामिल है। इस बाइक का साधारण लुक, सिंपल डिजाइन इस मोटरसाइकल (Hero HF 100 Bike) की यूएसपी को बढ़ा देता है। बाइक के सस्ता होने के कारण इसकी ज्यादा बिक्री हो रही है। ज्यादा माइलेज पसंद करने वालों के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन रहने वाला है। जीएसटी में कटौती होने के बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत (Hero HF 100 Ex Showroom Price) 58,739 रुपये से शुरू होती है।

Bajaj CT 110X

बजाज कंपनी अपने पोर्टफोलियो में CT 110X मोटरसाइकल को भी ऑफर करती है। गांव से लेकर शहरों तक इसकी खूब बिक्री होती है। जीएसटी (GST Cut) में गिरावट होने की वजह से इसकी कीमत में बंपर गिरावट दर्ज की जा रही है। अगर आप इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें कि अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत (Bajaj CT 110X) 67,284 रुपये तक रही है।

Bajaj Platina 100

बजाज कंपनी Platina 100 (Bajaj Platina 100 Feature) नाम से एक और मोटरसाइकल  को पेश करती है। ये कंपनी की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकलों में शुमार है। खासतोर पर ग्रामीण इलाकों में इसका अच्छा खासा कंज्यूमर बेस बना हुआ है। जीएसटी दर (GST On Bajaj Platina 100) के घट जाने के बाद कंपनी ने इसकी कीमत में भी कटौती कर दी है। अब इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 65,407 रुपये तक है।