Oppo A6c में मिलेगी 6500mAh की बैटरी, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Oppo A6c launched : ओप्पो के मॉडल्स को लेकर इन दिनों युवाओं में खूब क्रेज देखा जा रहा है। खासतौर पर फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए ओप्पो के फोन खूब जाने जाते हैं। ओप्पो के A6c मॉडल की बात करें तो इस फोन में 6500mAh की बैटरी मिलती है। साथ ही इस फोन (Oppo A6c launched)  में कई शानदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं ओप्पो के इस फोन के शानदार फीचर्स के बारे में।
 

HR Breaking News (Oppo A6c) अगर आप भी ओप्पो के फोन को पसंद करते हैं और हाल फिलहाल में खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो Oppo A6c आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है, क्योंकि Oppo A6c में लोगों को दमदार बैटरी के साथ ही कई धांसू फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। बताया जा रहा है कि ओप्पो A6c में 6500mAh की दमदार बैटरी (Oppo A6c Battery)  देखने को मिलेगी। आइए खबर में जानते हैं  ओप्पो A6c की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से।

 

Oppo A6c की कीमत 


अगर कीमतों की बात करें तो Oppo A6c के 6 GB RAM and 128 GB वेरिएंट का प्राइस (Oppo A6c Price) करीब 72,100 रुपये के आस-पास है। बता दें कि ओप्पो के इस हैंडसेट को ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से ऑर्किड पर्पल और ऑलिव ग्रीन कलर में पेश किया गया है। 

 

Oppo A6c के फीचर्स 


फीचर्स की बात करें तो ओप्पो ए6सी फोन में 6.75 इंच एचडी+ 1570×720 पिक्सल फ्लैट LCD  स्क्रीन मौजुद है, जो 120 हटर्ज रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट (Oppo A6c Features) करती है। इसके साथ ही स्क्रीन 240 हटर्ज तक टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है और डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन का डिस्प्ले 800 निट्स तक टिपिकल ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।

Oppo A6c का कैसा होगा प्रोसेसर 


स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ओप्पो के इस स्मार्टफोन (Oppo A6c's processor)  में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 785 प्रोसेसर दिया गया है और  Adreno 610 GPU भी मिलता हैं। ओप्पो के इस फोन में 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन भी मौजुद है। इस फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से इन्क्रिज किया जा सकता है। ओप्पो के ये स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOs 15 मिलता है।

Oppo A6c का कैमरा सैटअप


कैमरा सैटअप की बात करें तो Oppo A6c में अपर्चर एफ/2.2 और ऑटोफोकस के साथ 13 MP का रियर कैमरा भी मौजुद है। ओप्पो (Oppo A6c Camera Setup) के इस फोन का कैमरा 10x तक डिजिटल जूम करता है। इस फोन के फ्रंट और रियर कैमरे से तकरीबन 30fps पर 1080 पिक्सल तक वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। 

Oppo A6c में मिलेंगे ये कनेक्टिविटी ऑप्शन 


Oppo A6c में कनेक्टिविटी (Connectivity options in Oppo A6c) के लिए भी 4G LTE, वाई-फाई 5, GPS, ब्लूटूथ जैसे कई फीचर्स भी मौजुद है। साथ ही इस फोन को डुअल नैनो-सिम स्लॉट के साथ ही IP64 रेटिंग दी गई है। बैटरी ऑप्शन के तौर पर Oppo A6C में पावर के लिए 6500mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। हालांकि इस फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं है।  ओप्पो के इस फोन का डाइमेंशन 166.61×78.51×8.61mm और स्मार्टफोन का वज़न 210 ग्राम है।