Brezza को बेचकर ये गाड़ी खरीद रहे हैं लोग, देती है 26 की माइलेज, 6 एयरबैग और भी बहुत कुछ 

इस गाड़ी को लोग इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है की लोग Brezza को बेचकर इस गाड़ी को खरीद रहे हैं क्योंकि इस गाड़ी में Brezza से काफी ज्यादा फीचर मिल रहे हैं।  आइये विस्तार से जनते हैं इस गाड़ी के बारे में 

 

HR Breaking News, New Delhi : अगर कॉम्पैक्ट एसयूवी की बात करें तो पिछले कई सालों से मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) इस सेगमेंट को लीड कर रही थी. लेकिन अब इसे बाजार में उपलब्ध अन्य कारों से भी तगड़ी चुनौती मिलने लगी है. इस सेगमेंट की कारों में अब बेहतर फीचर्स, इंजन और परफॉरमेंस देने का ऐसा कम्पटीशन चल रहा है कि कंपनियां इन कारों को कई बार अपडेट कर चुकी हैं. हाल ही में नए अवतार में लॉन्च हुई एक एसयूवी ब्रेजा को जबरदस्त टक्कर दे रही है. आइये जानते हैं इस एसयूवी के बारे में.

भारतीय बाजार में टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) की जबरदस्त बिक्री चल रही है. पिछले महीने इस एसयूवी ने बिक्री के मामले में नंबर-1 रहने वाली ब्रेजा एसयूवी को पीछे छोड़ दिया है. अक्टूबर 2023 में ब्रेजा 16,050 यूनिट्स बिकी, जबकि नेक्सॉन की 16,887 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई. बताया जा रहा है कि नेक्सॉन का फेसलिफ्ट मॉडल लोगों को खूब पसंद आ रहा है. नए अवतार में ये एसयूवी अब और भी आकर्षक हो गई है.

6 दिसम्बर को लॉन्च होगी 350 KMPL की स्पीड वाली ये धांसू कार, दुनिया भर है धाक

अपने नए वर्जन में यह एसयूवी ग्लोबल एनसीएपी क्रैश (GNCAP) टेस्ट में सेफ्टी के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग लेकर आई है. नेक्सॉन अपनी सेफ्टी रेटिंग के वजह से ही देश भर में पहले से ही लोकप्रिय है. टाटा नेक्साॅन की कीमत 8.10 लाख रुपये से शुरू होकर 15.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

टाटा नेक्सन में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प मिलते हैं. इसमें पहला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 120 बीएचपी पॉवर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 115 बीएचपी पॉवर और 260 एनएम टॉर्क का आउटपुट देता है. ट्रांसमिशन विकल्प में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और एक नया 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) शामिल है. डीजल यूनिट के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी का विकल्प दिया गया है. नेक्साॅन में 25 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलने का दावा किया गया है.

टाटा नेक्सन में 10.25-इंच टचस्क्रीन का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, क्रूज कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें सबवूफर और हरमन-एन्हांस्ड ऑडियोवॉरएक्स के साथ 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम भी मिलता है.

6 दिसम्बर को लॉन्च होगी 350 KMPL की स्पीड वाली ये धांसू कार, दुनिया भर है धाक

सुरक्षा के नजरिए से इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और 360-डिग्री कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. भारतीय बाजार में नेक्सॉन का सीधा मुकाबला होंडा एलिवेट, किआ सॉनेट, हुंडई वेन्यू और मारुति ब्रेजा से है.