Skoda ने किया एलान, इस बड़े इवेंट में लॉन्च हो सकती है नई EV और SUV 

स्कोडा की गाड़ियों की मार्किट इन दिनों बढ़ती जा रही है , Skoda Kushaq को देश की सबसे सेफ गाडी माना जाता है और हाल ही में Skoda ने एलान किया है की जल्दी ही इस बड़े इवेंट में कम्पनी अपनी नई EV और SUV लॉन्च कर सकती है | आइये जानते हैं क्या है कम्पनी का प्लान 
 

HR Breaking News, New Delhi : भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार अपनी पैर मजबूत करती हुई स्कोडा इंडिया (Skoda India) अब अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने जा रही है। इसी क्रम में स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने 27 फरवरी, 2024 को एक इवेंट तय किया है। हालांकि, इस इवेंट के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है। बता दें कि स्कोडा की कुशाक और स्लाविया जबकि फॉक्सवैगन की टाइगुन और वर्टस भारत में खूब बिकती है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, इस “New Era of Skoda” इवेंट में स्कोडा अपने नए मॉडल को लॉन्च करने का ऐलान कर सकती है। इस दौरान कंपनी आने वाले महीनों में नई इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) और ICE इंजन से लैस कारों को लॉन्च कर सकती है।

कम्पनी ने महंगी करदी तगड़ी माइलेज देने वाली ये SUV , अभी भी शोरूम पहुंचे ग्राहक


स्कोडा लॉन्च कर सकती है Enyaq iV EV
स्कोडा आने वाले महीनों में Enyaq iV को लॉन्च कर सकती है। अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी एक 5-सीटर कार होगी। Enyaq iV को कई बार भारत में सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बता दें कि Enyaq iV को ग्लोबल मार्केट में 5 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। हालांकि, भारत में Enyaq iV 80 को लॉन्च किया जा सकता है जो 77kWh बैटरी से लैस है। यह 125 किलोवाट तक की डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह कार ग्राहकों को 513 किमी की रेंज देती है। बता दें कि Enyaq iV को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया गया था।

कम्पनी ने महंगी करदी तगड़ी माइलेज देने वाली ये SUV , अभी भी शोरूम पहुंचे ग्राहक

नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में स्कोडा
दूसरी ओर स्कोडा जल्द ICE सेगमेंट में एक नई सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है। अपकमिंग एसयूवी मार्केट में टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट को टक्कर देगी। स्कोडा की अपकमिंग सब-4 मीटर एसयूवी में 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हो सकते हैं। हालांकि, कार की लॉन्चिंग के बारे में कंंपनी ने कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है।