Tata Nexon, Maruti Fronx समेत इन गाड़ियों की रही डिमांड, जानें टॉप 5 कारों की सेल

Tata Nexon sales : ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक बार फिर से SUV और कॉम्पैक्ट कारों का जलवा दिखाना शुरू कर दी है। इसके साथ ही हाल ही आई सेल्स रिपोर्ट के अनुसार Tata Nexon और Maruti Fronx (Maruti Fronx demand) जैसी गाड़ियों की जबरदस्त डिमांड रही है, इसने ग्राहकों की पसंद को भी साफतौर पर दिखा दिया है। इस कार के फीचर्स काफी जबरदस्त है।

 

HR Breaking News (Top 5 cars sales in India) जब भी बात SUV और कॉम्पैक्ट कारों की होती है तो लोगों के मन में सबसे पहला ख्याल Tata Nexon, Maruti Fronx आता है। ऐसे में लोग इस कार (Best selling cars 2025) की धड़ाधड़ खरीदी कर रहे हैं। इसके साथ ही और भी कई कारों की डिमांड बढ़ रही है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इन टॉप कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।

 

 

इन गाड़ियों की भी रही सबसे ज्यादा मांग 

भारत में एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की सबसे ज्‍यादा मांग बनी हुई है। जारी की गई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले महीने के दौरान कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में किस निर्माता की किस गाड़ी (Indian car market trends) की मांग सबसे ज्‍यादा रही है। इसके अलावा Top-5 में किस निर्माता की किस गाड़ी को शामिल किया गया है। इस गाड़ियों के फीचर्स भी काफी शानदार है।

इस कार की रही है सबसे ज्यादा मांग 

मारुति की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी के तौर पर फ्रॉन्‍क्‍स की बिक्री की जाती है। जारी की गई रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी (SUV car sales India) सेगमेंट में पिछले महीने इस एसयूवी की सबसे ज्‍यादा मांग रही है। इस एसयूवी की टोटल 20706 यूनिट्स बिक गई है।

इस कार ने हासिल किया दूसरा नंबर 

टाटा मोटर्स की ओर से नेक्‍सन एसयूवी को भी इसी सेगमेंट (Most demanded cars in India) में ऑफर किया जा रहा है। जारी की गई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी की पिछले महीने 19375 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जिस वजह से टॉप-5 में नेक्‍सन का स्‍थान दूसरे नंबर पर रहा है।

Maruti Brezza भी शामिल 

मारुति सुजुकी की ओर से फ्रॉन्‍क्‍स के साथ ही ब्रेजा को भी ऑफर (Maruti Brezza Price) किया जाता है। इस एसयूवी को भी हर महीने हजारों की संख्या में लोग खरीदते हैं। महीने के दौरान इस एसयूवी की 17704 यूनिट्स की बिकी है।

अगले नंबर पर इस कार ने हासिल किया स्थान 

इसके अगले नंबर पर टाटा की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में पंच रही है। पंच की बिक्री (Tata Punch Sales) में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक इस एसयूवी की बीते महीने के दौरान 15980 यूनिट्स सेल हुई है।

Hyundai Venue भी हुई शामिल 

साथ ही साथ हुंडई की ओर से वेन्‍यू की नई जेनरेशन ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वेन्‍यू की नई जेनरेशन (Hyundai Venue Specs) को भी नवंबर 2025 में लॉन्‍च किया गया है। इस एसयूवी की भी पिछले महीने के दौरान 10322 यूनिट्स की बिक्री कर दी है।

इन एसयूवी का भी रहा नाम 

टॉप-5 के साथ ही कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में Hyundai Exter, (Hyundai Exter feature) Mahindra XUV 3XO, Kia Sonet, Toyota Taisor और Skoda Kylaq की भी हजारों यूनिट्स की बिक्री हुई है। इन गाड़ियों को भी ग्राहकों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।