70 किलोमीटर का माइलेज देने वाली ये 5 बाइक काट रही गदर, जमकर खरीद रहे लोग

अगर आप भी बाइक लेने कार कर रहे है प्लान तो हम आपको बताने जा रहे है उन 5 बाइक्स के बारे में जो  माइलेज के मामले में है सबसे बेस्ट, आइए जानते है इन बाइक्स के बारे में विस्तार से।

 
70 किलोमीटर का माइलेज देने वाली ये 5 बाइक काट रही गदर, जमकर खरीद रहे लोग

HR Breaking News, Digital Desk - बीते महीने देश में किफायती 100cc बाइक हीरो स्प्लेंडर को लोगों ने जमकर खरीदा. स्प्लेंडर अपने माइलेज और आरामदायक राइड क्वालिटी के लिए कई दशकों से लोगों का दिल जीत रही है. अक्टूबर 2023 में स्प्लेंडर 3,11,031 यूनिट्स की बिक्री के साथ पहले पायदान पर रही. जबकि अक्टूबर 2022 में बिक्री का यह आंकड़ा 2,61,721 यूनिट्स का था.
दूसरे नंबर पर होंडा शाइन बाइक रही. कंपनी ने इसके 1,63,587 यूनिट्स की बिक्री की. वहीं पिछले साल की बात करें तो, अक्टूबर 2022 में बिक्री का ये आंकड़ा 1,30,916 यूनिट्स का था.


तीसरे नंबर पर बजाज पल्सर 150 अपनी जगह बनाने में कामयाब रही. यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 150cc बाइक है. अक्टूबर में बजाज अपनी इस बाइक की 1,61,572 यूनिट्स बेचने में सफल रही. वहीं पिछले साल इसी समय 1,13,870 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.


पिछले महीने हीरो एचएफ डीलक्स भी लोगों को खूब पसंद आई. बिक्री के मामले में पिछले ये बाइक चौथे नंबर पर रही. कंपनी ने इस बाइक के 1,17,719 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि अक्टूबर 2022 में कंपनी ने इस बाइक के 84,118 यूनिट्स की बिक्री की थी.


Bajaj Platina 100: इस लिस्ट में दूसरी बाइक बजाज प्लेटिना 100 है जो काफी लंबे समय के बाजार में बिक रही है. प्लेटिना में 102सीसी का फ्यूल एफिसिएंट डीटीएस-आई इंजन मिलता है जो 7.9 बीएचपी की पॉवर और 8.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है. प्लेटिना 100 की एक्स-शोरूम कीमत 67,808 रुपये से शुरू होती है. इसमें आपको 65-70 किलोमीटर तक का माइलेज मिल जाएगा.