20 हजार से भी कम में मिल रहे ये 5 धमाकेदार नए स्मार्टफोन, फीचर्स भी है जबरदस्त

Smartphone Under 20000 : अपना पुराना स्मार्टफोन बदलने का इससे सुनहरा मौका (Golden opportunity to exchange old smartphone) आपको नही मिलने वाला है। अगर आप अपने बजट में लेटेस्ट स्मार्टफोन ढुंढ़ रहे है तो ये खबर आपके बेहद काम की है। आज हम आपको ऐसे 5 नए स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जो कि 20000 से भर कम में आप खरीद सकते है। आइए नीचे खबर में चेक कर लें ये स्मार्टफोन की लिस्ट...
 

HR Breaking News, Digital Desk- Smartphone under 20000 in India: भारतीय बाजार मे हर छोटे से लेकर बड़ा फोन अवेलेबल है। वर्तमान समय में मार्केट में स्मार्टफोन की लंबी लाइन लग चुकी है। हर दूसरे दिन तरह-तरह के फीचर्स और खासियत के साथ मार्केट में फोन उतर रहे (best smartphones under 20000) हैं। कोई अपने कैमरे के कारण चर्चाओं में है तो किसी की बैटरी दमदार है तो कुछ ऐसे भी फोन हैं जो अपने डिजाइन से लोगों का दिल जीत रहे हैं। 


अगर हम बात करें जुलाई की तो इस महीने की शुरुआत के साथ ही कई फोन लॉन्च हुए हैं। इनमें 20 हजार रुपये से कम कीमत के फोन भी शामिल हैं। आज हम आपको हाल ही में लॉन्च हुए सस्ते और बजट फ्रेंडली फोन (budget friendly new smartphones) के बारे में बताने जा रहे हैं, आइए विस्तार से जानते हैं।


1. Realme C63 Smartphone


यदि आपका बजट अगर 10 हजार रुपये से कम है तो आप 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन को खरीदने का सोच सकते (Realme C63 Smartphone price) हैं। हाल ही में रियलमी ने अपने सी सीरीज में रियलमी सी63 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है और आप इस फोन को ई-कॉमर्स साइट से छूट के साथ खरीद सकते हैं। बात करें खासियत की तो फोन में 6.745 इंच का डिस्प्ले है। इसके बैक में 50MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है। T612 Processor के साथ आने वाले इस फोन में 5000 mAh बैटरी है।

2. Vivo T3 Lite 5G Smartphone


Vivo T3 Lite 5G स्मार्टफोन 4GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ है। इस फोन में 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में 5000mAh की बैटरी है। ये फोन Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है। इसकी कीमत 15 हजार रुपये से कम है। आप 12,980 रुपये में इस फोन को ले सकते (Vivo T3 Lite 5G price) हैं।


3. Infinix Note 40 5G


अगर बजट की बात करें तो इनफिनिक्स नोट 40 5जी 20 हजार रुपये के अंदर आने वाला एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता (Infinix Note 40 5G price) है। अगर आप अधिक रैम और स्टोरेज सपोर्ट वाला फोन लेना चाहते हैं तो इनफिनिक्स नोट 40 को अपना सकते हैं। ये फोन 8 GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 6.78 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है। बात करें कैमरे की तो फोन में 108MP + 2MP + 2MP के साथ ट्रिपल कैमरा (Infinix Note 40 5G features)है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए  32MP का फ्रंट कैमरा है। Dimensity 7020 प्रोसेसर और 5000 mAh बैटरी के साथ आने वाला ये फोन 19,999 रुपये में फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

4. Motorola G85 5G Smartphone


अगर आप मोटोरोला का फोन लेने का सोच रहे है तो मोटोरोला जी85 5जी की कीमत 20 हजार रुपये से कम (Motorola G85 5G price) है। 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 17,999 रुपये है। मोटो जी85 5जी में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आने वाला ये फोन 50MP + 8MP में डुअल रियर कैमरा है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5000 mAh की बैटरी मिलती है।

5. CMF by Nothing Phone 1


बता दें कि नथिंग फोन 1 द्वारा सीएमएफ का फोन (CMF's Phone by Nothing Phone 1 price) 20 हजार रुपये से कम में पेश किया गया है। आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से इस फोन 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले इस फोन में 2 TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। फोन में Dimensity 7300 5G प्रोसेसर है। इसका डिस्प्ले 6.67 इंच फुल एचडी के साथ है। फ्रंट में 16MP का कैमरा और बैक में 50MP + 2MP का रियर कैमरा (Nothing Phone 1 features) है।