28 किलोमीटर का माइलेज देती हैं Maruti और Toyota की ये दो SUV, बड़ी सनरूफ के साथ आते हैं ये धांसू फीचर

Maruti Grand Vitara & Toyota Hyryder : कार खरीदते वक्त लोग उसकी माइलेज के बारे में जरूर जानना चाहते है, अगर आप भी अच्छी माइलेज वाली कार लेने का कर रहे है प्लान ताम हम आपकों बताने जा रहे है Maruti और Toyota की उन दो SUV के बारे में जो देती है 28 का माइलेज, आइए जानते है इन कारों के बारे में पूरी जानकारी।

 

HR Breaking News, Digital Desk - एसयूवी खरीदते समय ज्यादातर लोगों के मन में माइलेज को लेकर सवाल जरूर आता होगा. दरअसल, धारणा यह है कि एसयूवी कम माइलेज देती हैं लेकिन टोयोटा और मारुति (toyota and maruti) ने मास मार्केट में 28 किलोमीटर माइलेज देने वाली एसयूवी के साथ लोगों को बेहतर ऑप्शंस दिए. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर, यह दोनों ही कारें मेकैनिकल तौर पर एक ही हैं. मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर का रिबैज्ड वर्जन है. इसीलिए, दोनों कारों के माइलेज आंकड़े भी समान हैं. दोनों ही स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में 27.97kmpl का माइलेज ऑफर करती है.

पावरट्रेन


दोनों ही एसयूवी दो इंजन ऑप्शन- 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड (103पीएस) और 1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड (116पीएस) के साथ आती हैं. इनके नॉन-स्ट्रॉग हाइब्रिड 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है. इनमें सबसे ज्यादा माइलेज स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वर्जन देता है, जिसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स (e-cvt gearbox) मिलता है. वहीं, इनके माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटामेटिक गियरबॉक्स की ऑप्शन मिलता है.

कीमत और फीचर्स

टोयोटा हाइराइडर की कीमत 10.73 लाख रुपये से 19.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. वहीं, मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत 10.70 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इन दोनों में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, पडल शिफ्टर्स, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स हैं.

इनमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.