Maruti Alto वाली कीमत में मिलेगी ये इलेक्ट्रिक कार, Tata और MG के लिए खड़ी होगी मुश्किल
HR Breaking News : (Renault Kwid EV) दिन-प्रतिदिन इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड़ देशभर में बढ़ती जा रही है। इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ रही मांग को देख कंपनिया भी हर रोज नई-नई कारें मार्केट में ला रही है। हाल ही में आने वाली एक इलेक्ट्रिक कार ने मार्केट में तहलका मचा रखा है।
आपको बता दे कि मारूति आल्टों की कीमत (maruti alto price) में आने वाली इस कार ने Tata और MG जैसी बड़ी कंपनियों के लिए भी मुश्किल खड़ी कर दी है। आइए खबर में जानते है कौन सी है ये कार और इसकी कितनी होगी कीमत।
नई तकनीकी के इस दौर में कंपनिया अपने ग्राहकों को खुश करने के लिउ नई-नई कारें रोजाना मार्केट में पेश कर रही है। जानकारी के लिए आपकों बता दे कि रेनो इंडिया (Renault India) जल्द ही मार्केट में एक किफायती इलेक्ट्रिक कार (electric car)लॉन्च कर सकती है। नई कार Kwid का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है। जिसकी खबर सुनकर कई अन्य कार कंपनियों के बीच एक परेशानी खड़ी हो गई है।
Renault Kwid EV को हाल ही में टेस्टिंग (car testing video) के दौरान देखा गया है। Kwid EV लॉन्च होने के बाद वाहन निर्माता कंपनी टाटा की कार टियागो EV और JSW MG कॉमेट EV को टक्कर देगी। मजेदार बात तो ये है कि Kwid EV भारतीय बाजार में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार (affordable electric car) भी हो सकती है। हालांकि, रेनो ने अब तक Kwid EV का खुलासा नहीं किया है, अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इस कार को साल के अंत तक लॉन्च करेगी।
यह पहली बार नहीं है जब क्विड ईवी को टेस्टिंग (Kwid EV testing) के दौरान देखा गया है, लेकिन नई रिपोर्ट में इसके डिजाइन (Kwid EV Design) के बारे में बताया गया है। इस महीने की शुरुआत में EV को पूरी तरह से स्पाई इमेज में दिखाया गया था। लेकिन अब क्विड EV के रियर डिजाइन के बारे में जानकारी सामने आई है। इसमें Y-आकार के टेल लैंप के साथ एक साफ रियर डिजाइन है। स्पॉट की गई EV एक एंट्री-लेवल वैरिएंट हो सकती है क्योंकि इसमें स्टील व्हील्स हैं।
Kwid EV में मिलेंगे ये खास फिचर्स
वैसे तो Renault कंपनी की हर गाड़ी में खास फिचर्स (Kwid EV features) मिलते है लेकिन क्विड ईवी में भी कई तरह की खूबियां मिल सकती है। जैसे इसमें 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 7 इंच का पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हाइट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील और ई-शिफ्ट गियर लीवर होगा। इसमें वायरलेस स्मार्टफोन मिररिंग की सुविधा भी देखने को मिल जाएगी, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले दोनों को सपोर्ट करेगी।
साथ ही इसमें व्हीकल-टू-लोड (V2L) फंक्शन भी है। क्विड ईवी में दो USB चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं। इसमें 308-लीटर का बूट और एक्सेसरी के रूप में उपलब्ध वैकल्पिक 35-लीटर फ्रंट ट्रंक (फ्रंक) के साथ पर्याप्त स्टोरेज स्पेस भी है।
एक बार चार्ज करने पर देगी इतनी रेंज
ग्लोबल मार्केट में आने वाली Dacia Spring EV की तरह Kwid EV में 26.8 kWh की बैटरी होगी। इसके भी दो वेरिएंट में आने की उम्मीद है। इलेक्ट्रिक 45 और इलेक्ट्रिक 65। इलेक्ट्रिक 45 मॉडल 19.1 सेकंड में 0 – 100 kmph की रफ़्तार पकड़ लेता है और इसकी अधिकतम रफ़्तार 78 kmph है।
टॉप मॉडल इलेक्ट्रिक 65 13.7 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेता है। इसकी भी टॉप स्पीड 78 kmph है। दोनों ईवी वेरिएंट 225 किलोमीटर की रेंज के साथ आ सकते हैं। ये कार 5 घंटे से कम समय में 20% से 100% तक चार्ज हो सकती है।