20 लाख से कम बजट में मिल रही है ये Panoramic Sunroof वाली कार, लुक्स और परफॉरमेंस ज़बरदस्त
अगर आप भी Panoramic Sunroof वाली कार खरीदना चाहते हैं तो इस समय मार्किट में आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल रहे हियँ, इन गाड़ियों का बजट भी 20 लाख से कम है , आइये जानते हैं इनके बारे में
HR Breaking News, New Delhi : पिछले कुछ सालों में भारतीय ग्राहकों के बीच कार सनरूफ फीचर काफी पॉपुलर है. हालांकि पहले सिंगल-पेन यूनिट तक सीमित था, लेकिन अब कई कार कंपनियों ने अपने प्रीमियम मॉडलों में डुअल-पेन यूनिट या पैनोरमिक सनरूफ की पेशकश कर रही हैं. इसलिए आज हम आपको देश में मौजूद कुछ बेहतर कारों के बारे में बताने जा रहा हैं, जिनकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम है.
हुंडई क्रेटा (प्राइस 13.96 लाख रुपये)
बार-बार गियर बदलने का झंझट खत्म, मक्खन जैसी चलती हैं ये Automatic Cars
Hyundai Creta भारत की सबसे किफायती कार है, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ फीचर मिलता है. यह फीचर मिड-स्पेक एस+ नाइट वेरिएंट मिलता है. यह कार ऑल-ब्लैक थीम में आती है. कंपनी जल्द ही इसका अपडेटेड वर्जन लाने वाली है, जिसमें ढेर सारे फीचर्स मिलने की उम्मीद है.
एमजी एस्टर (कीमत 14.21 लाख रुपये)
दूसरे ऑप्शन के तौर पर, एमजी एस्टर है. इसके मिड-स्पेक स्मार्ट ट्रिम में पैनोरमिक सनरूफ मिलता है. इस वेरिएंट में एलईडी हेडलैंप, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा जैसे अन्य फीचर्स से लैस है.
किआ सेल्टोस (कीमत 15 लाख रुपये)
किआ सेल्टोस के प्री-फेसलिफ्ट वेरिएंट में सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता था. हालांकि, इस साल जुलाई कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया है, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है. जिसकी शुरुआत मिड-स्पेक HTK + वेरिएंट से होती है, जिसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
बार-बार गियर बदलने का झंझट खत्म, मक्खन जैसी चलती हैं ये Automatic Cars
मारुति ग्रैंड विटारा (कीमत 15.41 लाख रुपये)
ग्रैंड विटारा मारुति सुजुकी की पहली कार है, जो पैनोरमिक सनरूफ के साथ आती है. यह फीचर अल्फा वेरिएंट के पेट्रोल और हाइब्रिड पावरट्रेन दोनों में दिया गया है. जिसकी कीमत 15.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यह या तो 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन या 1.5-लीटर हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आती है.
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर (कीमत 16.04 लाख रुपये)
टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाइराइडर भी एक बेहतर विकल्प है. हालांकि, टोयोटा थोड़ी ज्यादा कीमत पर हाइराइडर में पैनोरमिक सनरूफ देती है. Hyryder के दूसरे टॉप-वेरिएंट से एक पैनोरमिक सनरूफ मिलता है, जिसकी कीमत 16.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.