Mahindra की इस SUV में मिलता है सनरूफ , धाकड़ फीचर्स से भरी हुई है ये गाड़ी

अगर आप भी एक ऐसी SUV ढूंढ रहे हैं जो फीचर्स से भरी हुई हो और उसमे सनरूफ भी हो तो ये गाड़ी आपके लिए बेस्ट है, आइये डिटेल में जानते हैं इस गाड़ी के फीचर और प्राइस 

 

HR Breaking News, New Delhi : महिंद्रा की बाजार में पावरफुल एसयूवी कार है XUV700. इस कार में 2198 cc का दमदार इंजन मिलता है। इस कार में 197.13 Bhp तक की मैक्सिमम पावर मिलती है। इस बिग साइज कार में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम मिलता है। इस सिस्टम से हादसों से बचाव करने में मदद मिलती है। यह तकनीक कैमरे और सेंसर पर चलती है। किसी व्यक्ति या अन्य वस्तु के कार के अधिक नजदीक होने पर यह सिस्टम अलर्ट जारी करता है।

सिर्फ 2 लाख 36 हजार में मिल रही Maruti Suzuki Swift, चेक कर लें डिटेल

कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट

इस शानदार कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में तीन वेरिएंट AX3, AX5, AX7 आते हैं। Mahindra XUV700 में पांच और सात दोनों सीट ऑप्शन मिलते हैं। कार की रियर सीट पर बच्चों की सेफ्टी के लिए ISOFIX चाइल्ड एंकर मिलते हैं। यह हाई एंड धांसू कार है। इसमें जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस और हैवी सस्पेंशन मिलते हैं।

ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय व्हील

Mahindra XUV700. में 12 स्पीकर दिए गए हैं। कार में ऑल व्हील ड्राइव आता है, जिससे इसे खराब रास्तों पर हाई पावर जेनरेट होती है। यह मल्टी पर्पज कार है, जिसमें ज्यादा सामान और लोगों के साथ सफर कर सकते हैं। यह कार शुरुआती कीमत 14.03 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है।कार में 360-डिग्री कैमरा दिया गया है। इसमें ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय व्हील मिलते हैं। Mahindra XUV700 का टॉप मॉडल 26.57 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कंपनी अपनी इस धाकड़ कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन देती है।

सिर्फ 2 लाख 36 हजार में मिल रही Maruti Suzuki Swift, चेक कर लें डिटेल

6 वे ड्राइवर सीट एडजस्टमेंट का फीचर

महिंद्रा की इस कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन वर्जन में मिलते हैं। इसमें क्रूज कंट्रोल, बिल्ट-इन एलेक्सा कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ, लेन कीप असिस्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कार में 6 वे ड्राइवर सीट एडजस्टमेंट का फीचर दिया गया है। इसमें डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल दिए गए हैं। बाजार में इस का मुकाबला Hyundai Alcazar, MG Hector Plus और Tata Safari से होता है।