Creta या Brezza के टॉप मॉडल से भी महंगा बिका ये VIP नंबर, टूटे सारे रिकार्ड्स

आज बड़ी गाड़ियों के साथ VIP नंबर्स का भी चलन तेज़ी से  बढ़ रहा है और लोग VIP नंबर लेने के लिए बहुत सारे पैसे खर्च कर रहे हैं |  हाल ही में एक शख्श ने एक VIP नंबर खरीदा जिसकी कीमत Creta या Brezza गाडी के टॉप मॉडल से भी महंगा है | क्या है इस नंबर में ऐसा ख़ास, आइये जानते हैं
 

HR Breaking News, New Delhi : देश में आजकल वीआईपी नंबरों (VIP number) का क्रेज चल रहा है. लोग अपनी कारों के लिए वीआईपी नंबर खरीदना पसंद कर रहे हैं. इस बार तो एक वीआईपी नंबर कई नामी कंपनियों की कारों के टॉप मॉडल के दाम से भी महंगा बिका है. इतने में तो क्रेटा- ब्रीजा के टॉप मॉडल की कार आ जाती. वीआईपी नंबर को एक अलग स्टेटस के रूप में देखते हैं. इस साल ट्रांसपोर्ट दफ्तरों ने कई वीआईपी नंबरों की नीलामी की है. इनमें एक नंबर की कीमत ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

Toyota की इस 8 सीटर गाडी के लोग हुए दीवाने, हर साल बिकती है इतनी यूनिट्स

इन वीआईपी नंबरों की रही डिमांड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में जिन वीआईपी नंबरों की सबसे ज्यादा डिमांड है, वह हैं 0001 और 0002. इसके अलावा 0007 नंबर की भी काफी डिमांड देखने को मिली है. बताते चलें की इन वीआईपी नंबरों की नीलामी आरटीओ द्वारा ऑनलाइन बेचे जाते हैं.

23 लाख में बिका 0001

रिपोर्ट के मुताबिक इस साल मार्च में 0001 नंबर सबसे महंगी कीमत में बिका है. दिल्ली आरटीओ ने इस नंबर को करीब 23 लाख रुपये में बेचा है. वहीं इससे पहले यह नंबर 2017 में 16 लाख रुपये में बेचा गया था. इतना ही नहीं 0009 वीआईपी नंबर दूसरे स्थान पर रहा जिसे 11 लाख रुपये में बेचा गया है.

0007 नंबर की रही डिमांड

पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नंबर 7 की जर्सी पहना करते थे. इसी को देखते हुए 0007 नंबर को इस नीलामी में करीब 10.8 लाख रुपये में बेचा गया है. जून में इस नंबर को 5 लाख रुपये में बेचा गया था. बताते चलें की जानकारी के अनुसार जून में 4444 वीआईपी नंबर सबसे सस्ता नंबर रहा जिसे महज 1.60 लाख रुपये में बेचा गया है.

Big discount : EV खरीदना हुआ अब और भी आसान, Tata की इन गाड़ियों पर मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट

सेलिब्रेटीज से लेकर नेताओं में वीआईपी नंबरों का क्रेज

आरटीओ हमेशा वीआईपी नंबरों की नीलामी करता रहता है. इस नीलामी में सेलिब्रेटीज से लेकर नेताओं, बिजनेसमैन और एमपी और एमएलए तक इस नीलामी में शामिल होते हैं. सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले वीआईपी नंबर्स 0001, 0002, 0007, 0009, 0005, 0006 और 1111 शामिल हैं. इन नंबरों की आरटीओ की नीलामी में जबरदस्त डिमांड रहती है.