जल्द लॉन्च होगी Toyota की धांसू Electric Car, ये होंगे खास फीचर्स 

Toyota Electric Car : पेट्रोल-डीजल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं और ऐसे में लोगों का रूझान इलेक्ट्रिक कारों की तरफ बढ़ रहा है। अब टोयोटो कंपनी भी इलेक्ट्रिक कारों में हाथ आजमा रही है। भारतीय बाजारों में जल्द ही टोयोटो कंपनी की पहली Electric Car की धांसू एंट्री होने वाली है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि टोयोटो (Toyota Electric Car) की कौन सी कार लॉन्च की जाने वाली है। 

 

HR Breaking News (Electric Car) समय के साथ-साथ युवाओं में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है। अगर आप भी हाल फिलहाल में कोई इलेक्ट्रिक गाड़ी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी आपके लिए रूकना थोड़ा बेहतर हो सकता है, क्योंकि भारतीय बाजार में Toyota कंपनी (Toyota first electric car) की एक इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया जाने वाला है। आइए खबर में जानते हैं कि टोयोटो की ये कार कब लॉन्च की जाने वाली है।

 

 

कौन सा है टोयोटो का ये मॉडल


टोयोटो कंपनी की ओर से Toyota Urban Cruiser BEV लॉन्च (Toyota Urban Cruiser BEV launched) की जाने वाली है। टोयोटा कंपनी इसे 2026 की पहली छमाही में लॉन्च कर सकती है। टोयोटो की ये एसयूवी  Maruti Suzuki e Vitara का ही बैज-इंजीनियर्ड मॉडल होने वाली है। बता दें कि यह  SUV लंबी और चौड़ी होगी, जिससे इसके अंदर बैठने के लिए बेहतर स्पेस मिलेगा।


कैसा होगा इस एसयूवी का लूक


दरअसल, आपको बता दें कि Toyota Urban Cruiser BEV का डिजाइन Maruti e Vitara जैसे होने वाला है, लेकिन इस एसयूवी में Toyota की अपनी स्टाइलिंग दिखेगी। इस एसयूवी के आगे की ओर से पतले LED हेडलैंप्स दिए जाएंगे, जो क्रोम स्ट्रिप से सीधे तोर पर कनेक्ट होंगे। इस एसयूवी में बंद ग्रिल, वर्टिकल एयर वेंट्स और हैमरहेड डिजाइन भी देखने को मिलेगा।

इस एसयूवी के साइड प्रोफाइल में बॉडी क्लैडिंग और नए डिजाइन (Toyota Urban Cruiser BEV Design) के एयरो अलॉय व्हील्स भी होंगे। इस एससयूवी के पीछे की ओर कनेक्टेड LED टेललैंप्स SUV को प्रीमियम लुक देखने को मिलेगा। 

कैसा होगा एसयूवी का इंटीरियर 


इंटीरियर की बात करें तो Urban Cruiser BEV का इंटीरियर मॉडर्न और आरामदायक होने वाला है। इतना ही नहीं इस एसयूवी में डुअल-टोन केबिन थीम, लो-सेट डैशबोर्ड और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलेगा। एसयूवी में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।

इस एसयूपी (Toyota Urban Cruiser BEV  Features) में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील और एम्बिएंट लाइटिंग भी मिलेगी।  इतना ही नहीं इस एसयूवी में आराम के लिए वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और स्लाइडिंग रियर सीट्स भी दी जाने वाली है।

कितनी है टोयोटो की इस एसयूवी की कीमत 


Toyota की इस एसयूवी में कई धांसू सेफ्टी फीचर्स (Cruiser BEV Safety Features) देखने को मिलने वाले हैं। इन फीचर्स में 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जिंग और प्रीमियम साउंड सिस्टम देखने को मिलेगा। सेफ्टी के तौर पर इस एसयूवी में 7 एयरबैग्स, लेवल-2 ADAS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे कई फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।

इसके साथ ही इस एसयूवी में 49 kWh और 61 kWh बैटरी ऑप्शन मिलेंगे और एक बार फुल चार्ज पर यह एसयूवी 500 से 550 किलोमीटर तक रेंज ऑफर करती है। कीमत की बात करें तो इस एसयूवी की कीमत (Toyota Urban Cruiser BEV Price)लगभग 20 लाख रुपये के आस-पास है।