Yamaha Rajdoot का हुआ कमबैक, 350cc इंजन के साथ मिलेंगे पावरफुल फीचर्स, इतनी है कीमत

Yamaha Rajdoot Price :यामहा बाइक ने टू व्हीलर मार्केट में धमाल मचा दिया है। यामहा ने अब 350cc इंजन के साथ पावरपुल फीचर्स वाली बाइक (Yamaha Rajdoot Bike rate) को मार्केट में लान्च कर दिया है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस बाइक के फीचर और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में। 

 

HR Breaking News (New Rajdoot Motorcycle) यामहा ने एक बार फिर से टू व्हीलर मार्केट कमबैक कर दिया है। बता दें कि अब यहां पर एक बार फिर से 350 सीसी वाले इंजन की बाइक (Rajdoot bike launching) को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक का नाम यामहा राजदूत है। खबर में जानिये इस बाइक की कीमत के बारे में पूरी जानकारी।

 

 

1.Rajdoot 350 

यामाहा (Yamaha) की नई राजदूत Rajdoot 350 बाइक में बुलेट जैसा दमदार इंजन मिलने वाला है। सिर्फ इतना ही नहीं इसकी माइलेज (price of Rajdoot 350) प्‍लेटिना जैसी और कीमत काफी कम रहने वाली है। यह बाइक इसी साल 2025 में लॉन्च की जा सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।  

2.बाइक की पावर और परफॉर्मेंस 

नई राजदूत के डिजाइन और लुक चेंज होने के साथ-साथ पावर और परफॉर्मेंस में भी जबरदस्त बदलाव देखा जा सकता है। इसके साथ ही इसके इंजन (Rajdoot 350 launched in India) को भी पहले से ज्यादा ताकतवर बनाया जाने वाला है। इस बाइक की माइलेज भी जबरदस्त होने वाला है। अपनी सेगमेंट में यह कई धांसू बाइक्स से मुकाबला करने वाली है।


 

3.ऐसा रहेगा बाइक का लुक  

जारी की गई रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका फ्यूल टैंक रेट्रो लुक वाला ही रह सकता है। इसके अलावा हैंडलैंप पहले जैसे ही राउंड मिलेगा। मेटल में बदलाव देखा जा सकता है। इस बाइक (New rajdoot motorcycle price) में क्रोम फिनिश सेटअप मिला है। जानकारी के लिए बता दें कि इसके डिजाइन में बदलाव हुआ है, पर क्वॉलिटी और परफॉर्मेंस से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं है। 

4.इतना पावरफुल होगा इंजन 

मिली गई जानकारी के अनुसार नई राजदूत 360 में 349सीसी, 4 स्ट्रोक, BS6 इंजन मिलने की संभावना है। इंजन न सिर्फ ज्यादा इको फ्रेंडली (New Rajdoot Motorcycle) है, बल्कि स्मूद राइड भी देता है। इस स्थिति में सिटी, ट्रैफिक और लॉन्ग टूर कहीं भी लाजवाब परफॉर्मेंस के साथ इसे राइड किया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि यह इंजन 6250 rpm पर 21 PS पावर और 5000 rpm पर 28 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होने वाला है। 


5.बाइक की इतनी होगी कीमत 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2 लाख (New rajdoot motorcycle price) रुपए हो सकती है। इंश्योरेंस और आरटीओ के लिए आपको अलग से चार्ज देने होंगे। इसको कुल मिलाकर इस बाइक को ऑन रोड लेने पर 2 लाख 25 हजार रुपए के करीब लग जाएंगे।

इस दिन लॉन्च होगी बाइक 

जानकारी के लिए बता दें कि इसके लॉन्च को लेकर कंपनी ने ऑफिशियली कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है। ऐसे में जब तक आधिकारिक जानकारी नहीं आती है, तब तक राजदूत (Rajdoot 350 new model) की लॉन्च डेट के लिए इंतजार करना होगा। अब ये भी देखा जाना है कि नई राजदूत को 2025 में लॉन्च किया जाता है या नहीं।