10 लाख रुपये से कम में खरीद सकते हैं Maruti की ये 10 कार, दिवाली पर है बेस्ट ऑप्शन

Maruti Best Car : वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी पिछले कई सालों से भारतीय कार बाजार पर राज कर रही है। यह कंपनी गाड़ी बिक्री के मामले में हमेशा नंबर वन पर रहती हैं। अगर आप भी इस दिवाली गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं मारुति सुजुकी की उन बेस्ट कारों के बारे में जो 10 लाख रुपए से कम की कीमत में आती है।
 

HR Breaking News - (Maruti suzuki best car) त्योहारी सीजन चला हुआ है और इन दिनों ज्यादातर लोग नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग करते रहते हैं। अगर इस दिवाली आप भी खुद की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट कम है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं मारुति सुजुकी की उन बेस्ट कारों के बारे में जिनकी कीमत 10 लाख रुपए से कम है। जी हां, अगर आपका बजट 10 लाख रूपये से कम है तो आपको मारुति सुजुकी की हैचबैक और सेडान के साथ ही वैन सेगमेंट की तो गाड़ियां मिल ही जाएंगी, साथ ही Crossoverऔर SUV से लेकर 7 सीटर एमपीवी सेगमेंट तक की गाड़ियां भी इस लिस्ट में शामिल है।


10 लाख रुपये तक के बजट में fronx, brezza और Ertiga जैसी धांसू गाड़ियां भी मिल जाएंगी। आइए, अब आपको एक-एक करके इन गाड़ियों की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस और इनके फीचर्स के बारे में बताते हैं।

 


Maruti Suzuki Alto K10


भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की दूसरी सबसे सस्ती कार ऑल्टो के10 (Alto K10) की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 3.69 लाख रुपये है। यह एंट्री लेवल हैचबैक अपने अच्छे लुक-फीचर्स (Alto K10 Features) और बंपर माइलेज के लिए जानी जाती है। यह कार पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में है।

 


Maruti Suzuki Eeco


भारत में मारुति सुजुकी की हॉट सेलिंग वैन ईको (Eeco) की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 5.18 लाख रुपये है। ईको वैन को आप पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में खरीद सकते हैं और यह 5 और 7 सीटर विकल्प में है।


Maruti Suzuki Ignis


मारुति सुजुकी की प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली सबसे सस्ती हैचबैक कार इग्निस (Ignis) की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 5.35 लाख रुपये है। यह बजट हैचबैक कार अपनी अच्छी खूबियों और माइलेज के लिए जानी जाती है।


Maruti Suzuki Swift


मारुति सुजुक की प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट (Swift) की एक्स शोरूम प्राइस 5.78 लाख रुपये से शुरू होती है। स्विफ्ट के न्यू जेनरेशन मॉडल की अच्छी बिक्री हो रही है और यह हर महीने टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में होती है। स्विफ्ट भी आपको पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में मिल जाती है और इसकी माइलेज भी अच्छी है।


Maruti Suzuki Dzire


मारुति सुजुकी की पॉपुलर सेडान कार डिजायर (Dzire) की भारतीय बाजार में बंपर बिक्री होती है और इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 6.25 लाख रुपये है। पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में उपलब्ध डिजायर की माइलेज भी शानदार है।


Maruti Suzuki Baleno


मारुति सुजुकी की नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक बलेनो (Baleno) की एक्स शोरूम प्राइस 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है। बलेनो अपने धांसू लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ ही बंपर माइलेज की वजह से काफी पॉपुलर है और यह पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी है।


Maruti Suzuki Fronx


मारुति सुजुकी की क्रॉसओवर एसयूवी फ्रॉन्क्स (Fronx) की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 6.85 लाख रुपये है। नेक्सा शोरूम में बिकने वाली फ्रॉन्क्स अपने स्पोर्टी डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स की वजह से काफी पॉपुलर है और इस साल इसकी धुआंधार बिक्री हो रही है।


Maruti Suzuki Brezza


मारुति सुजुकी एरिना शोरूम में बिकने वाली पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा (Brezza) की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 8.25 लाख रुपये से शुरू होती है। ब्रेजा को भी आप पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में खरीद सकते हैं और यह एसयूवी काफी स्पेसियस है।


Maruti Suzuki Ertiga


मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक अर्टिगा (Ertiga) एक 7 सीटर गाड़ी है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 8.80 लाख रुपये है। यह एमपीवी लुक और फीचर्स के साथ ही माइलेज के मामले में भी शानदार है।