Link Expressway के किनारे बसाए जाएंगे 10 हाईटेक सेक्टर, एयरपोर्ट की मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी

Link Expressway : देश के कई हिस्सों में सड़कों की व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए ओर औघोगिकरण को बढ़ावा देने के लिए कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। अब जल्द ही सरकार की ओर से लिंक एक्सप्रेसवे के पास 10 हाईटेक सेक्टर बसाए जाने का प्लान तैयार किया गया है। इस लिंक एक्सप्रेसवे (Link Expressway )  से लोगों को एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी मिल सकेगी। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से। 
 

HR Breaking News - (New Link Expressway)। देशभर में नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। नए-नए एक्सप्रेसवे के साथ ही अब सरकार की ओर 10 हाईटेक सेक्टर को बसाने को लेकर भी घोषण की गई है। अब लिंक एक्सप्रेसवे (Link Expressway  Updates)  के पास ही आवासीय और औद्योगिक सेक्टरों को बसाया जाएगा, जिससे लोगों को एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी का फायदा मिल सकेगा। आइए खबर में जानते हैं इन 10 हाईटेक सेक्टर को किस लिंक एक्सप्रेसवे के पास बसाया जाएगा।

कहां से कहां तक बनेगा यह एक्सप्रेसवे


यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से गंगा और यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) को कनेक्ट करने के लिए 74.3 किलोमीटर लंबा ग्रीन फिल्ड लिंक एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को लेकर प्लान तैयार कर लिया गया है।

इस लिंक एक्सप्रेसवे की शुरुआत गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway)  पर 44.3 किलोमीटर यानी बुलंदशहर के सियाना से होगी और यमुना एक्सप्रेसवे के 24.8 किलोमीटर के निकट जाकर कनेक्ट होगा यानी सेक्टर-21 फिल्म सिटी के पास आकर यह एक्सप्रेसवे जुड़ जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए 16 गांवों की लगभग 740 एकड़ भूमि को खरीदा जाएगा। लागत की बात करें तो इस एक्सप्रेसवे पर 1246 करोड़ की लागत आ सकती है।

किन सेक्टरों की बढ़ेगी कनेक्टिविटी


यूपी सरकार ने इस एक्सप्रेसवे (UP Expressway Projcects) के निर्माण के लिए बजट को मंजूरी दे दी है। यह लिंक एक्सप्रेसवे यमुना सिटी के सेक्टर (Sectors of Link Expressway)- 4, 4ए, 5, 5ए,10, 11, 21, 28, 33, 34 और अन्य सेक्टरों को आपस में कनेक्ट करेगा। इन सेक्टरों में सेक्टर 5ए जापानी सिटी, 4ए कोरियन और 11 फिनटेक और 21 फिल्म सिटी के लिए प्रपोजड किया गया है।

इसमे सेक्टर-5 प्राइम आवासीय सेक्टर ओर सेक्टर-10 में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर शामिल होंगे और 28 में सेमीकंडक्टर और मेडिकल डिवाइस पार्क को शामिल किया गया है और 33 और 34 में अन्य  औद्योगिक गतिविधियों को शामिल किया जाएगा। लिंक एक्सप्रेसवे के पास ही 10 हाईटेक सेक्टर को बसाया जाएगा।

कितनी आएगी प्रोजेक्ट की लागत


यूपीडा की ओर से लिंक एक्सप्रेसवे (UPDA Link Expressway) का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 56 गांवों की जमीन की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इन 56 गांवों में गौतमबुद्धनगर के 8 और बुलंदशहर के 48 गांव को शामिल किया गया हैं, जिसमे से 14 गांव खुर्जा तहसील के हैं और बाकी के गांव सियाना, बुलंदशहर और शिकारपुर के रहने वाली है। यूपी में इस प्रोजेक्ट की लागत 4000 करोड़ रुपये के आस-पास होगी और यूपीडा ही एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए जमीन खरीद तक का सारा खर्च उठाएगा।


नोएडा एयरपोर्ट तक पहुंच होगी आसान 


गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway News) जो कि मेरठ से प्रयागराज तक बनाया जा रहा है, उसके निर्माण के बाद ये यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होने के बाद सीधे तोर पर नोएडा एयरपोर्ट, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा से ग्रेटर नोएडा तक की आवागमन बेहद सुगम होगा। इस लिंक एक्सप्रेसवे के माध्यम से मेरठ से प्रयागराज तक की सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।

औद्योगिक सेक्टर से कनेक्ट होगा यह एक्सप्रेसवे 


गंगा एक्सप्रेसवे से नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) के सीधे जुड़ाव से इसकी उपयोगिता पहले से ज्यादा हो जाएगी। इतना ही नहीं इस लिंक एक्सप्रेसवे का यमुना सिटी के औद्योगिक सेक्टर से भी कनेक्शन होगा। इन सेक्टरों में 28, 29, 32, 33 का नाम शामिल है। इससे कार्गो के वाहनों को एयरपोर्ट तक पहुंच आसान होगी या इससे जुड़े रूट पर पहुंच सुगम होगी। इसेक साथ ही इस लिंक एक्सप्रेसवे (Link Expressway)  को एनएच 34 से भी कनेक्ट किया जा सकता है। 

इन गांवों से ली जाएगी जमीन 


इस लिंक एक्सप्रेसवे (Link Expressway Updates) के निर्माण के लिए जिन गांवों की जमीन को लिया जाना है। उन गांवों में गौतमबुद्धनगर में जेवर तहसील के गांव का नाम शामिल है। इस लिस्ट में मेहंदीपुर बांगर, भाईपुर ब्रहमनान, रबुपूरा, बीघेपुर, सनैता शफीपुर, भदौरा, वरतौली, खवरा, धरारी, दीनौलभुन्नातगा, म्याना, फाजिलपुर और कल्लूपुरा का नाम शामिल है।

इसके साथ ही खुर्जा तहसील के अमानुल्लापुर उर्फ मारहरा, इनायतपुर उर्फ मधुपुरा, कपना, भगवानपुर, हसनपुर लडूकी, बुलंदशहर तहसील के औरंगाबाद, हिंगथला उर्फ भावसी, चरौरा मुस्तफाबाद, सैदपुरा, इस्माइला, सराय छबीला, अडौली,  खलसिया चूहरपुर, विचौला, धरांऊ, दोहली, चिरचिटा, मामन खुर्द, मामनकुलां, भाईपुर, ऐमनपुर, कलौली, बंगला पूठरी, पिपाला आदि का नाम शामिल है। 

सर्विस लेन का होगा निर्माण 


सेक्टरों की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए यमुना सिटी में लिंक एक्सप्रेसवे (Link Expressway in Yamuna City) के 20 किलोमीटर में से 11 किलोमीटर का हिस्सा नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही कुल 130 मीटर चौड़े एक्सप्रेसवे पर 80 मीटर का कैरिज वे और दोनों ओर सेक्टरों को कनेक्ट करने के लिए 25-25 मीटर चौड़ी सर्विस लेन का निर्माण भी किया जाएगा और साथ ही 9 किलोमीटर का हिस्सा यमुना एक्सप्रेसवे की तरह ऊचाई पर ही बनाया जाएगा।

बेहतर कनेक्टिविटी के लिए अंडरपास का निर्माण 


इसके साथ ही चोला में रेलवे लाइन (Railway line in Chola) समेत अन्य चीजों के चलते कनेक्टिविटी के लिए अंडरपास का भी निर्माण किया जाएगा। बता दें कि सीईओ यीडा लिंक एक्सप्रेसवे (Yida Link Expressway) यमुना सिटी के सेक्टरों को एक अलग पहचान दिलाएगा। एक्सप्रेसवे के पास यह सेक्टर होंगे और इससे सेक्टरों में औद्योगिक गतिविधियां में तेजी आएगी। इसका फायदा यह होगा कि इससे एयरपोर्ट के साथ ही दिल्ली, मुंबई समेत आगरा, मेरठ समेत अन्य शहरों के लिए आवागमन का सुगम रास्ता मिल सकेगा।