Haryana के इस जिले में चलेंगी 100 इलेक्ट्रिक बसें, HSVP बनाएगा नया सिटी बस डिपो

Haryana - हरियाणा के इस जिले में जल्द 100 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। इसके लिए HSVP ने यहां नया सिटी बस डिपो बनाने का निर्णय लिया है। डिपो में ग्राउंड फ्लोर पर बस अड्डा (bus stand) और ऊपर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स होगा। इससे बस संचालन सुगम होगा और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी... इससे जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ लें-

 

HR Breaking News, Digital Desk- (Haryana) सेक्टर-61 में सिटी बस डिपो का निर्माण कार्य अगले महीने शुरू होने की संभावना है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (Haryana Urban Development Authority) ने इसका टेंडर जारी कर दिया है, जो 14 जनवरी को खुलने वाला है। इसके बाद तय किया जाएगा कि डिपो का निर्माण किस एजेंसी के द्वारा किया जाएगा और उसके बाद काम शुरू कराया जाएगा।

सिटी बस डिपो के निर्माण के लिए कुल छह करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है, जबकि बाकी इलेक्ट्रिकल कामों के लिए तीन करोड़ रुपये अलग से रखे गए हैं। ध्यान रहे, डिपो बनाने की कागजी प्रक्रिया पिछले दो साल से चल रही थी और मुफ्त में जमीन न मिलने के कारण यह योजना अधर में लटकी हुई थी।

क्या-क्या होगा बस डिपो में-

सिटी बस डिपो के लिए सेक्टर-61 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने पांच एकड़ जमीन निर्धारित की है। यह जमीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) की लिंक सड़क के किनारे स्थित है। पहले इसे फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) द्वारा बनाना था, लेकिन यह योजना पूरी नहीं हो सकी।

क्योंकि इस जमीन की कीमत अधिक है जिसे फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (Faridabad Metropolitan Development Authority) देने को तैयार नहीं था। इसलिए एचएसवीपी अब इस जमीन पर बस डिपो बनाने के साथ-साथ कामर्शियल इस्तेमाल भी करेगा ताकि जमीन की कीमत वसूल की जा सके।

इसलिए उच्च अधिकारियों ने सिटी बस डिपो (City Bus Depot) का निर्माण एचएसवीपी को सौंपा है। अब बस डिपो की चहारदीवारी होगी। सर्विस स्टेशन (service station) बनाया जाएगा। स्टाफ के बैठने के लिए कमरे बनेंगे। वर्कशाप व चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे।

100 नई इलेक्ट्रिक बसें जल्द होगी शुरू-

केंद्र सरकार के जरिए शहर में 100 नई इलेक्ट्रिक बसें मिलने वाली हैं। सिटी बस डिपो में ग्राउंड फ्लोर पर बस अड्डा बनाया जाएगा, जबकि इसके ऊपर एचएसवीपी कमर्शियल कॉम्प्लेक्स (HSVP Commercial Complex) का निर्माण होगा। यहां एक साथ 100 बसों के खड़े होने के लिए पर्याप्त पार्किंग की सुविधा भी तैयार की जाएगी।

अधिकारियों की मांग थी कि सिटी बस का अपना डिपो हो, जिससे बसों का संचालन सीधे वहीं से किया जा सके। फिलहाल कुछ बसें बल्लभगढ़ बस अड्डा (Ballabhgarh Bus Stand) परिसर में खड़ी रहती हैं, जबकि बाकी रात को गुरुग्राम (gurugram) भेज दी जाती हैं और सुबह फरीदाबाद (freedabad) अपने रूट पर आती हैं। इससे कई बार समय अधिक लगने के कारण यात्रियों को बस समय पर नहीं मिल पाती।