UP में बनेंगे 1224.53 किलोमीटर के नए एक्सप्रेसवे, जल्द शुरू होगा जमीनअधिग्रहण का काम

UP expressway news : उत्तर प्रदेश अब एक्सप्रेसवे के मामले में देश में सबसे अव्वल राज्य बन गया है। यहां कई एक्सप्रेसवे (new expressway in UP) बनाए जा चुके हैं तो कुछ पर काम जारी है। इसके अलावा अब प्रदेश में 1224.53 किलोमीटर के नए एक्सप्रेसवे (UP new expressway) और बनाए जाएंगे। इनके लिए जमीन अधिग्रहण का काम भी जल्द ही शुरू हो जाएगा। आइये जानते हैं विस्तार से खबर में इन एक्सप्रेसवे के बारे में।

 

HR Breaking News : (UP news) इस समय एक्सप्रेसवे का जाल कहीं बिछ रहा है तो वह उत्तर प्रदेश राज्य है। यहां पर कई एक्सप्रेसवे (UP 9 New Expressway News) पर तो वाहनों का आवागमन भी शुरू हो चुका है। अब 1224.53 किलोमीटर लंबे कई नए एक्सप्रेसवे और बनाए जाएंगे। इनके बनने के बाद उत्तर प्रदेश (up expressway) के शहरों की आपसी कनेक्टिविटी तो बढ़ ही जाएगी, साथ ही दूसरे राज्यों से भी जुड़ाव होगा। इन नए एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।

 

 

सरकार ने दी कई प्रस्तावों को मंजूरी- 


उत्तर प्रदेश सरकार (UP govt) ने हाल ही में यूपी में 9 नए एक्सप्रेसवे बनाने के प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इन नए एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया (land acquisition for expressway) भी जल्द ही शुरू की जाएगी। इस समय प्रदेश में 6 एक्सप्रेसवे पर तेज गति से काम चल रहा है तो 6 बनकर तैयार हो चुके हैं और उन पर वाहनों का आवागमन जारी है। नए एक्सप्रेसवे (UP new expressway) और बनने से यूपी में कुल 21 एक्सप्रेसवे (total expressway in UP) का ग्रिड बनकर तैयार हो जाएगा।

 

 

यूपीडा की ओर से बनाया जा रहा प्लान -


उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (yogi sarkar) प्रदेश में एक्सप्रेसवे के जरिये कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की ओर प्रयासरत है। हाल ही में उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल एक्सप्रेसवे डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPIEDA) ने सरकार की हाई स्पीड कनेक्टिविटी योजना को ध्यान में रखते हुए 9 नए एक्सप्रेसवे के निर्माण की तैयारी कर ली है। इससे प्रदेश में आर्थिक और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। यूपीडा (UPIEDA latest news) अब इन एक्सप्रेसवे को लेकर प्लान तैयार कर रहा है।


इतने करोड़ की आएगी लागत-


उत्तर प्रदेश में 9 नए एक्सप्रेसवे (UP me nya expressway) को लगभग 20 हजार करोड़ से अधिक की लागत से बनाया जाएगा। नए एक्सप्रेसवे में मेरठ-हरिद्वार एक्सप्रेसवे, रीवा लिंक एक्सप्रेसवे (Rewa Link Expressway),  लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे के साथ-साथ गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे और गोरखपुर-सिल्लीगुड़ी एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Siliguri Expressway) भी शामिल हैं।

इन एक्सप्रेसवे पर वाहनों का आवागमन जारी -


- करीब 25 किलोमीटर लंबा  नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे
-165 किलोमीटर लंबा यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway)
- लगभग 300 किलोमीटर का आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे
- करीब 340 लंबा किलोमीटर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे    
- 296 किलोमीटर लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे
- 96 किलोमीटर लंबा मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे     (Meerut-Delhi Expressway)
- इन सभी एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 1224.53 किलोमीटर है


इन एक्सप्रेसवे पर काम जारी -

- गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे    
- गंगा एक्सप्रेसवे    (Ganga Expressway)
-चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे    
- दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेसवे    
- बलिया लिंक एक्सप्रेसवे    
- लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे (Lucknow-Kanpur Expressway)
- इन एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई लगभग 1087 किलोमीटर है।

ये नए एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे -


- 49.96 किलोमीटर लंबा लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे
- फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे तक बनाया जाएगा, यह 90.84 किलोमीटर लंबा होगा।
- जेवर लिंक एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे तक 74.30 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा।
- झांसी लिंक एक्सप्रेसवे (Jhansi Link Expressway), जो करीब 119 किलोमीटर लंबा होगा।
- 320 किलोमीटर लंबा विंध्य एक्सप्रेसवे
- मेरठ-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेसवे, जो 120 किलोमीटर लंबा होगा।
- चित्रकूट से रीवा लिंक एक्सप्रेसवे, जो 70 किलोमीटर लंबा बनेगा।
- गोरखपुर-सिल्लीगुड़ी एक्सप्रेसवे, यह 519 किलोमीटर लंबा होगा।
- 700 किलोमीटर लंबा गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Shamli Expressway)।
- इनकी कुल लंबाई 2063 किलोमीटर तक होगी।

इन पर है एक्सप्रेसवे बनाने का जिम्मा-


उत्तर प्रदेश में इस समय छह एक्सप्रेसवे पर वाहन दौड़ रहे हैं। इनमें से कुछ का निर्माण NHAI (national highway authority of india) की ओर से कराया गया है। फिलहाल निर्माणाधीन 6 एक्सप्रेसवे में से 3 को बनाने का जिम्मा यूपीडा पर तो 3 का  NHAI पर है। उत्तर प्रदेश में नए प्रस्तावित 9 एक्सप्रेसवे में से यूपीडा के जरिए 7 एक्सप्रेसवे (UP expressway news) बनवाए जाएंगे। एनएचएआई इनमें से 2 एक्सप्रेसवे बनाएगा, यानी NHAI पर गोरखपुर-सिल्लीगुड़ी एक्सप्रेसवे और गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे बनाने की जिम्मेदारी है। 

इतने एक्सप्रेसवे हो जाएंगे यूपी में -


उत्तर प्रदेश में 9 नए और एक्सप्रेसवे (9 new expressway news) बनने के बाद कुल 21 एक्सप्रेसवे हो जाएंगे। इनकी कुल लंबाई 4374 किलोमीटर होगी, जो प्रदेश की कनेक्टिविटी में अहम होंगे। इसके बाद यूपी (UP news) देश में सबसे अधिक एक्सप्रेसवे (longest expressway) वाला राज्य बन जाएगा।