NCR की 13 कॉलोनियों हो गई वैध, अब मिलेगी सड़क पानी, बिजली की सुविधा

Gurugram 13 unauthorised colonies regularized : गुरुग्रामवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, अब एनसीआर वालों  पर से बुलडोजर का संकट टल गया है। सरकार ने एनसीआर की 13 कॉलोनियों को वैध करने का ऐलान किया है। 

 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। एनसीआर के कई इलाकों में जारी बुलडोजर वाले संकट के बीच गुरुग्रामवासियों के लिए बड़ी गुड न्यूज है। हरियाणा सरकार ने दिवाली से पहले यहां की 13 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का ऐलान करके इनमें रहने वाले लोगों को सबसे अच्छा तोहफा दिया है।  

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को चंडीगढ़ से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए गुरुग्राम नगर निगम की 13 अवैध कॉलोनियां नियमित कर दीं। काफी लंबे समय से शहर में कॉलोनियों को नियमित किए जाने की मांग की जा रही थी। इससे लोगों को सीवर, सड़क और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। हालांकि, इसके लिए वैध होने वाली इन कॉलोनियों के लोगों को विकास शुल्क भी जमा करना होगा।

इन कॉलोनियों का कराया गया था सर्वे

सरकार ने भी घोषणा की थी कि जो कॉलोनियां नियमों पर खरा उतरती हैं, उन्हें नियमित किया जाएगा। गुरुग्राम नगर निगम द्वारा जिन 103 अवैध कॉलोनियों का सर्वे कराया गया था। इनमें श्याम कुंज, गंगा विहार, साहिब कुंज, मयूर कुंज, एसपीआर कॉलोनी, चंदन विहार-टू, रायल भवानी एन्क्लेव, न्यू पालम विहार एक और दो, लक्ष्मण विहार, सरस्वती एन्क्लेव, एकता एन्क्लेव, धनकोट एन्कलेव कॉलोनी, सूरत नगर-1 विस्तार, सियाराम एन्क्लेव, आरआर कॉलोनी, वाटिका कुंज, निहाल कॉलोनी एक्सटेंशन, पंचावली, मारुति कुंज, वाटिका कुंज भाग-2, सरस्वती एन्क्लेव एक्सटेंशन-1, सरस्वती एन्क्लेव एक्सटेंशन-2, शांति कुंज भाग- 2 और स्नेह विहार आदि कॉलोनियां शामिल हैं। इसमें पहले चरण में 13 कॉलोनी नियमित की दी गई हैं। अभी 90 अवैध कॉलोनियां नियमित करनी बाकी हैं।

सर्वे का था यह मापदंड : अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए सर्वे अलग-अलग हिसाब से किया गया था। इन्हें चार श्रेणियों में बांटा गया था। इनमें 25 प्रतिशत, 25 से 50 प्रतिशत, 50 से 75 प्रतिशत तक और 75 प्रतिशत इलाकों में बसी कॉलोनियों को शामिल किया गया था। इन श्रेणी में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के लिए जमीन, पार्क, रोड की चौड़ाई, खाली जगह का सर्वे किया गया था, ताकि भविष्य में विकास कार्य कराने में आसानी हो। अब इन सोसाइटी में मूलभूत सुविधाएं जिसमे सड़क, बिजली, पानी और सीवर की समस्या को लेकर लगातार प्रदर्शन होते रहे हैं। ऐसे में अब इन कॉलोनियों में नियमित विकास कार्य हो सकेंगे।

गुरुग्राम जिले की ये कॉलोनियां की गईं नियमित

प्रदेश सरकार की ओर से गुरुग्राम नगर निगम के दायरे की 13 अवैध कॉलोनियों को नियमित किया है। इसमें प्रकाशपुरी, पीरबाबा-ई-5, द रेयान एन्क्लेव, सरस्वती एन्क्लेव, एनकेवी फार्म, भूप नगर, बीके एन्क्लेव, गांगा विहार, लक्ष्मण विहार एक्सटेंशन, श्याम कुंज, सरस्वती एन्क्लेव एक्सटेंशन, सूरत नगर फेज-1, वाटिका कुंज कॉलोनी शामिल हैं। ये कॉलोनियां 125 एकड़ पर विकसित की गई हैं। इन कॉलोनियों की कुल सवा लाख की आबादी है।

वैध होने वाली कॉलोनियों में ये सुविधाएं मिलेंगी

अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के लिए सरकार ने मापदंड तय किए थे। वहां पर नगर निगम द्वारा मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा। नगर निगम द्वारा यहां पर सड़क, बिजली, सीवर, साफ सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, पार्क जैसी सुविधाएं दी जाएगी। सुविधाएं तैयार करने और अन्य विकास कार्यों पर सरकार प्रति एकड़ 60 लाख रुपये खर्च करेगी। इससे यहां रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा। अभी ये सुविधाएं नगर निगम की ओर से नहीं मिल रही हैं।

लोगों की जेब पर भार भी पड़ेगा

नियमित हुई 13 कॉलोनी के लोगों को भी विकास शुल्क और प्रॉपर्टी टैक्स जमा करना होगा। मकान बनाने के लिए नक्शा पास कराना, पानी-सीवर कनेक्शन लेने पर शुल्क देना पड़ेगा। इसके लिए नई गाइडलाइन पहले से ही तैयार हैं। प्रत्येक कॉलोनी के कलेक्टर रेट का पांच फीसदी विकास शुल्क जमा कराना होगा।