UP में कनेक्ट किए जाएंगे 2 एक्सप्रेसवे, लिंक रोड को मिली मंजूरी
UP News : उत्तर प्रदेश में नए-नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। अब दो नए एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ा जाएगा। इसके लिए लिंक रोड (Link Road) को मंजूरी मिल गई है। लिंक रोड बन जाने से उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख शहरों की आपस में दूरी कम हो जाएगी। उत्तर प्रदेश में देश का सबसे मजबूत एक्सप्रेसवे नेटवर्क बन रहा है।
HR Breaking News (UP News Expressway) उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे नेटवर्क लगातार मजबूत होता जा रहा है। 2000 किलोमीटर से भी ज्यादा का एक्सप्रेसवे नेटवर्क (UP expressway network) उत्तर प्रदेश में तैयार हो चुका है। अब इन एक्सप्रेसवे को छोटे शहरों के साथ भी जोड़ा जा रहा है और आपस में इनकी कनेक्टिविटी की जा रही है, ताकि लोगों का सफर सुगम हो सके।
बनाए जा रहे हैं एक्सप्रेसवे ग्रिड
उत्तर प्रदेश (UP News) में योगी आदित्यनाथ (Yogi Govt) सरकार पूरे जोर-शोर से नए एक्सप्रेसवे बना रही है। उत्तर प्रदेश में पहले ही सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे का नेटवर्क बन चुका है।
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में सरकार की ओर से एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़कर ग्रिड बनाने का प्लान तैयार किया गया है। इसके लिए लिंक रोड बनाए जा रहे हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी मंजूरी
उत्तर प्रदेश में नए लिंक रोड (New Link Road) बनाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक हुई है।
इसमें आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण को मंजूरी मिली है। यह 49.96 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेसवे 4775.84 करोड़ रुपए खर्च करके बनाया जाएगा।
इन शहरों को होगा फायदा
उत्तर प्रदेश में नए लिंक एक्सप्रेसवे (New Ling Expressway) बन जाने से गाजीपुर, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों के बीच का सफर तेज हो जाएगा। साथ में इन शहरों में इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उद्योग आने से रोजगार भी बढ़ेगा।
क्या रहेगा एक्सप्रेसवे का रूट
एक्सप्रेसवे के रूट की बात करें तो यह आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra Expressway) को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के भलिया ग्राम से शुरू होकर यहां पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पहांसा ग्राम तक बनाया जाएगा।
यह एक्सप्रेसवे करीब 50 किलोमीटर लंबा होगा और 6 लाइन बनाया जाएगा। आने वाले समय में इसे 8 लेन किया जा सकेगा। शुरुआती संरचना 8 लेने के हिसाब से ही तैयार की जाएगी।
वाहनों के लिए क्या रहेगी स्पीड लिमिट
इस एक्सप्रेसवे (expressway in UP) पर 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वाहर फर्राटा भर सकेंगे। इस एक्सप्रेसवे को एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (Advanced Traffic Management System) के साथ जोड़ा जाएगा। जहां पर सीसीटीवी कैमरे और अन्य यातायात के नियमों के पालन के लिए चिन्ह लगे होंगे।
परियोजना के तहत इस एक्सप्रेसवे पर दो बड़े पुल, 20 छोटे पुल, 7 कन्वर्ट, 21 लो वॉल्यूम अंडरपास बनाए जाएंगे। एक्सप्रेसवे पर 16 विकुलर अंडरपास भी बनेंगे। जबकि 8 रेगुलर अंडरपास का भी प्रस्ताव है। एक्सप्रेस वे (UP me expressway) पर 6 फ्लाईओवर, पांच इंटरचेंज और दो रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा।
लिंक एक्सप्रेसवे (link expressway) के आसपास के गांवों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए दोनों तरफ 7-7 मीटर चौड़ी सर्विस लेन भी बनाई जाएगी। इस सर्विस लेन से लोगों को आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी। ग्रामीण इस सर्विस लेन के माध्यम से आराम से आ जा सकेंगे।
तैयार किया जाएगा एक्सप्रेस वे का ग्रिड
उत्तर प्रदेश में लगातार नए-नए एक्सप्रेसवे (New expressways) बन रहे हैं। बुंदेलखंड, गोरखपुर, लिंक एक्सप्रेस वे, उत्तर दक्षिण दिशा में है, जबकि आगरा लखनऊ पूर्वांचल और गंगा एक्सप्रेसवे पश्चिम से पूर्व दिशा में फैले हैं।
एक और नया लिंक प्रोजेक्ट राज्य को एक संगठित एक्सप्रेसवे ग्रिड में बदल देगा। इससे किसी भी हिस्से पर तेज और सुरक्षित बिना किसी परेशानी की यात्रा आसान हो जाएगी। यह ग्रिड प्रदेश के किसी भी कोने तक लोगों को निर्बाध पहुंचने में मदद करेगी। लखनऊ से कानपुर जाने वाले वाहन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सीधा कनेक्ट हो जाएंगे।