Delhi NCR में बनेगा 30 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे, सफर होगा आसान, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
Delhi NCR Expressway : इस देशभर में एक्सप्रेसवे और हाईवे का जाल बिछाया जा रहा है। इन एक्सप्रेसवे और हाईवे के बनने से सफर आसान और तेज हो जाएगा। जिससे यात्रा का समय भी कम हो जाएगा और अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा। लगातार वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण जाम से भी लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। दिल्ली एनसीआर में जाम की सबसे बड़ी समस्या है। इसी के चलते अब दिल्ली एनसीआर में भी नया एक्सप्रेसवे (new expressway in Delhi NCR) बनाया जाएगा। इसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। यह नया एक्सप्रेसवे 30 किलोमीटर लंबा होगा, जिसके बनने के बाद दिल्लीवासियों सहित अन्य राज्यों के लोगों को फायदा पहुंचेगा।
HR Breaking News : (Delhi NCR News) दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों का सफर अब राहतभरा होने वाला है। इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी बढ़ाने व जाम से राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने नए एक्सप्रेसवे (Delhi NCR new expressway) को मंजूरी प्रदान कर दी है। यह 30 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे दिल्ली एनसीआर के लिए सौगात साबित होगा।
इसके बनने के बाद दिल्ली के लाखों वाहन चालकों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा और वे पहले से कम समय में ही अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। आइये जानते हैं इस एक्सप्रेसवे (Delhi NCR expressway news) से जुड़ी अन्य खास डिटेल।
जेवर एयरपोर्ट जाना होगा आसान
दिल्ली एनसीआर में नया एक्सप्रेसवे (Delhi NCR new expressway) बनने के बाद दिल्ली से सीधे जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचना आसान हो जाएगा। अब दिल्ली वालों को जेवर एयरपोर्ट के लिए नोएडा (noida news) होते हुए ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से जाना पड़ता है। इस बीच जाम का सामना भी करना पड़ता है। अब जल्द ही यमुना नदी किनारे एक नया 6 लेन एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी केंद्र सरकार (center govt) की ओर से की जा रही है।
इन क्षेत्रों में बढ़ेगी कनेक्टिविटी
दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और जेवर एयरपोर्ट के बीच कनेक्टिविटी अब बढ़ने वाली है। इन क्षेत्रों का सफर नया एक्सप्रेसवे बनते ही आसान हो जाएगा। यह नया एक्सप्रेसवे कालिंदी कुंज और चिल्ला बॉर्डर (Chilla Border) को भी सीधा जेवर एयरपोर्ट से कनेक्ट करेगा। एनएचएआई (NHAI) की मुहर लगते ही इस एक्सप्रेसवे के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।
यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगा नया एक्सप्रेसवे
NHAI की मुहर लगते ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के समानांतर यमुना किनारे 30 किलोमीटर लंबा नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इससे पुराना यमुना पुश्ता रोड जल्द ही एक्सप्रेसवे में बदल जाएगा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) से जोड़ते हुए इसमें कई एंट्री और एग्जिट प्वाइंट भी दिए जाएंगे।
इसके बनने के बाद दिल्ली एनसीआर (delhi NCR news) में कॉमर्शियल सेक्टरों और रेजिडेंशियल इलाकों को सीधा लाभ मिलेगा। बता दें कि यमुना पुश्ता रोड (Yamuna Pushta Road) अब दयनीय स्थिति में है, यह रोड के दिन भी फिर जाएंगे।
इस एक्सप्रेसवे से वाहनों का दबाव होगा कम
इस नए एक्सप्रेसवे के बनने के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे ( Noida Greater Noida New Expressway) से वाहनों को दबाव कम हो जाएगा। यहां से रोजाना करीब 25 लाख वाहन आवागमन करते हैं। डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर से भारी वाहन भी आते हैं, जिस कारण चिल्ला बॉर्डर व परिचौक पर जाम लगा रहता है। नया एक्सप्रेसवे बनने से बिना बाधा के ही वाहन चालक सीधे जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) तक पहुंच सकेंगे।
नोएडा अथॉरिटी बोर्ड ने भी दी मंजूरी
नोएडा अथॉरिटी बोर्ड (Noida Authority Board) की ओर से इस प्रस्ताव को मार्च में मंजूरी मिल चुकी है। अब उत्तर प्रदेश सरकार (UP govt) की ओर से एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल अथॉरिटी को यह प्रोजेक्ट आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दे दी है। अभी यह तय नहीं हो सका है कि इस एक्सप्रेसवे को नोएडा अथॉरिटी बनाएगी या राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से इसे बनाया जाएगा।
इन बड़े मार्गों से भी जुड़ेगा नया एक्सप्रेसवे
इस एक्सप्रेसवे को आने वाले समय में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से भी जोड़ने का प्लान है। इस साल जेवर एयरपोर्ट भी बनकर तैयार हो जाएगा और यहां से उड़ान शुरू हो जाएंगी। यह नया एक्सप्रेसवे जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport news) से जुड़कर कनेक्टिविटी में अहम भूमिका निभाएगा। गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा इस एक्सप्रेसवे के प्रस्ताव को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के सामने रख चुके हैं। केंद्रीय मंत्री ने भी इस एक्सप्रेसवे को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया है ।