Delhi में बनाई जाएंगी 400 किलोमीटर की नई सड़कें, प्लान किया तैयार
Delhi - दिल्ली में सड़क नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए 400 किलोमीटर लंबी नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा। सरकार ने इसके लिए विस्तृत योजना तैयार कर ली है। नई सड़कों के बनने से न केवल आवाजाही आसान होगी, बल्कि शहर में ट्रैफिक जाम (traffic jam) कम करने और पैच वर्क.... पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi) दिल्ली सरकार ने सड़कों के पैच वर्क (जहां सड़क के खराब हिस्से को 50 से 100 मीटर तक सुधारते हैं) पर रोक लगा दी है। इसका कारण यह है कि शहर में नई सड़कें बनाने का काम बड़े पैमाने पर शुरू होने जा रहा है। योजना के पहले चरण में करीब 400 किलोमीटर सड़कें बनेंगी।
यह कार्य फरवरी से शुरू होकर मार्च और अप्रैल तक पूरा किया जाएगा। इन सड़कों का रखरखाव (maintenance of roads) अगले पांच साल तक संबंधित कंपनी द्वारा किया जाएगा, जिससे पैच वर्क की जरूरत लगभग समाप्त हो जाएगी। केवल अत्यावश्यक परिस्थितियों में ही पैच वर्क के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) को सरकार से मंजूरी लेनी होगी।
सरकार के अनुसार, अत्यधिक खराब हालत वाली 400 किलोमीटर सड़कें बनाने के लिए PWD के टेंडर फाइनल हो चुके हैं और कंपनियां भी निर्धारित कर दी गई हैं। तापमान बढ़ने के साथ ही काम शुरू किया जाएगा और अनुमान है कि फरवरी की शुरुआत से कार्य आरंभ होगा। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी (Senior Delhi government official) ने बताया कि पूर्व सरकार के दौरान बड़े पैमाने पर पैच वर्क (patch work) किया गया था, जिसमें अनियमितताओं की संभावना भी जताई जा रही है।
दिल्ली के ढांचागत विकास (Infrastructural development of Delhi) की दृष्टि से प्रमुख सड़कें PWD के अंतर्गत आती हैं, जिनकी कुल लंबाई 1440 किलोमीटर है। विभाग न केवल इन सड़कों का निर्माण करता है, बल्कि उनका रखरखाव भी सुनिश्चित करता है। हालांकि, पिछले पांच साल में पूर्व सरकार के दौरान सड़कों का निर्माण उस गति से नहीं हो पाया, जितनी उस समय दिल्ली को आवश्यकता थी।
सड़कों के निर्माण की योजना (road construction plan) के तहत अगले चरण में सितंबर और अक्टूबर में काम शुरू होगा। इस दौरान लगभग 600 किलोमीटर सड़कें बनाई जाएंगी। इस तरह, इस साल कुल मिलाकर करीब 1000 किलोमीटर सड़कें बनकर तैयार हो जाएंगी।
अभी तक दिल्ली में भाजपा सरकार (BJP government in Delhi) द्वारा 150 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जा चुका है। कुछ सड़कें हाल ही में तैयार हुई हैं, जिन्हें भी सरकार (government) अब रखरखाव के लिए निजी कंपनियों को सौंपने पर विचार कर रही है। इससे शहर में पैच वर्क का काम पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।