UP के इस शहर में पहुंचेंगे 80 देशों के 5 लाख लोग, युवाओं को मिलेगा स्टार्टअप

UP City : यूपी सरकार अब प्रदेश में स्वरोजगार की दिशा में देश के युवाओं के लिए एक मॉडल के तौर पर उभर रही है। अब जल्द ही यूपी के एक शहर में 80 देश के 5 लाख लोग आने वाले हैं और यहां लोग एकत्रित होंगे तो युवाओं के स्टार्टअप (youth startups In UP ) को नई उड़ान मिलेगी। इससे युवाओं को एनर्जी को भी नया मंच मिलेगा। आइए खबर में जानते हैं इसर बारे में।

 

HR Breaking News : (UP City) योगी सरकार रोजगार के साथ ही स्वरोजगार की दिशा में नए कदम उठा रही है। अब हाल ही में यूपी के एक शहर में इंटरनेशनल ट्रेड शो किए जाने वाले हैं, जिसमे 80 गांव के तकरीबन 5 लाख लोग इकट्‌ठे होने वाले हैं। योगी सरकार (yogi government) का कहना है कि अब प्रदेश में स्वरोजगार को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए और इस शो के दौरान लोगों को स्टार्टअप आइडिया पेश करने का मौका मिल सकेगा।

 

 

कब होगा इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित

दरअसल, आपकेा बता दें कि ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart)में यूपी का तीसरा इंटरनेशनल ट्रेड शो 25 से 29 सितंबर तक आयोजित किया जाने वाला है और यह शो इस बार यह शो सिर्फ व्यापार तक नहीं, बल्कि युवाओं के सपनों और स्कूल-कॉलेजों की एनर्जी को भी नया मंच मिलेगा।

जिलाधिकारी का कहना है कि इस बार का आयोजन युवाओं को मुख्यधारा से कनेक्ट करने के मकसद से किया जा रहा है। वह अपने स्टार्टअप आइडिया (startup idea) , इनोवेशन और उद्योगों से जुड़ी जानकारी के बारे में बता सकेंगे।

स्टार्टअप आइडिया पेश करेंगे युवा

डीएम का कहना है कि इस मेगा ट्रेड शो (mega trade show In UP) में आगरा, मेरठ और सहारनपुर सहित कई मंडलों को आपस में कनेक्ट किया गया है, जिसके तहत वहां के प्रमुख स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और उद्योग संस्थान भी इस आयोजन का एक पार्ट बनेंगे।

यूपी में शो (International Trade show in up) के जरिए छात्रों को उद्योगों के उत्पादों को देखने का खास मौका मिलने वाला है। उन्हें अपने स्टार्टअप आइडिया पेश करने और डिबेट में पार्टिसपेट करने का मौका मिलेगा। इंडिया की आवाज थीम पर आधारित डिबेट और बैंड परफॉर्मेंस भी शो को अलग ही बना देता है।

पार्किंग से शो तक लोगों की पहुंच होगी आसान

डीएम का कहना है कि स्कूल-कॉलेजों की बसों के लिए अब अलग से कई चीजों के लिए सहायक स्टाफ की नियुक्ति की जा रही है। इनमें बस नंबर, ड्राइवर की जानकारी आदि शामिल है। इसमे सभी स्कूलों को कलर कोड (Greater Noida Latest News) भी दिए गए है, जिससे उनकी हॉल में पहचान आसान हो जाएगी। पार्किंग से शो तक लोगों की पहुंच को आसान बनाने के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं।

मोबाइल ऐप के जरिए मिलेगी पूरी जानकारी

सिर्फ इतना ही नहीं यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (Up International Trade Show ) का मोबाइल ऐप भी तैयार किया गया है, जिसके जरिए किस हॉल में कौन सा स्टॉल लगा है, इस बारे में दर्शक जान सकेंगे और ये भी जान सकेंगे कि वहां कैसे पहुंचा जा सकता है। बता दें कि यह ऐप पूरी तरह फ्री है और किसी भी व्यक्ति को एंट्री के लिए शुल्क नहीं देना होगा।

कैमरे की नजर में रिकॉर्ड होगी हर गतिविधि

डीएम का कहना है कि पूरे शो को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। प्रशासन की नजर से कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं रहेगा। इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए पुलिस, प्रशासन और मेडिकल टीमें तैनात रहने वाली है और खासतौर से बच्चों की सुरक्षा व स्वास्थ्य के लिए खास एहतियात बरतने दकी सलाह दी गई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेड शो (Up International Trade Show 2025) के इतिहास में पहली बार एक खास कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। इस दौरान किसी भी आने वाली समस्या को तुरंत सुलझाया जाएगा। एक समन्वय टीम मौके पर तैनात रहने वाली है, जो शो के संचालन को सुचारू बनाने में मददगार होगी।

आ सकते हैं 5 लाख से अधिक दर्शक

इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट (India Expo Centre & Mart) के चेयरमैन का कहना है कि इस बार 14 हॉल और 2 ओर हॉल में प्रदर्शनी लगने वाली है। इस शो में प्रवेश के लिए 12 गेट को बनाया गया है और उनका कहना है कि इस बार 80 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के भाग ले सकते हैं। यह आयोजन यूपी सरकार की ओर से आर्थिक विकास और निर्यात को बढ़ावा देने की दिशा में एक जरूरी कदम है। इसमें कुल 5 लाख दर्शकों के आने के आसार है।